Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • BMW ने भारत में लॉन्‍च की शानदार 620d M Sport Signature कार, जानिए इसके फीचर्स

BMW ने भारत में लॉन्‍च की शानदार 620d M Sport Signature कार, जानिए इसके फीचर्स

नई दिल्‍ली। जर्मनी की बड़ी वाहन निर्माता BMW की तरफ से भारत में नई लग्‍जरी कार को पेश किया गया है। कंपनी की तरफ से 620d M Sport Signature को भारत में लाया गया है। खास बात ये है कि इस कार को सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही लॉन्‍च किया है। हालांकि, इससे पहले […]

BMW launches luxurious 620d M Sport Signature car in India
inkhbar News
  • Last Updated: March 20, 2024 18:03:15 IST

नई दिल्‍ली। जर्मनी की बड़ी वाहन निर्माता BMW की तरफ से भारत में नई लग्‍जरी कार को पेश किया गया है। कंपनी की तरफ से 620d M Sport Signature को भारत में लाया गया है। खास बात ये है कि इस कार को सिर्फ डीजल इंजन के साथ ही लॉन्‍च किया है। हालांकि, इससे पहले इस कार को पेट्रोल वेरिएंट के साथ भी ऑफर किया गया है।

फीचर्स

बता दें कि कंपनी की तरफ से इस नई कार में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 12.3 इंच की ड्यूल स्‍क्रीन की सुविधा दी गई है। साथ ही फुल डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, इंफोटेनमेंट स्‍क्रीन, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, पार्क असिस्‍ट, रियर व्‍यू कैमरा, वायरलैस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइट, 4जोन कंट्रोल के साथ ऑटो एसी, बीएमडब्‍ल्‍यू जेस्‍टर कंट्रोल, रियर सीट एंटरटेनमेंट और 16 स्‍पीकर का हरमन कार्डन ऑडियो सिस्‍टम मिलता है।

कार में मिलेगा दमदार इंजन

इसके अलावा BMW ने अपनी 620d M Sport Signature कार में दो लीटर का ट्विन पावर टर्बो डीजल इंजन भी दिया है। जिसमें इसे 190 हॉर्स पावर के साथ 400 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस कार में आठ स्‍पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्‍स दिए जा रहे हैं। साथ ही ये कार सिर्फ 7.9 सेकेंड में ही जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड पकड़ने की क्षमता रखती है। इतना ही नहीं इस नई कार में कम्‍फर्ट, कम्‍फर्ट प्‍लस, स्‍पोर्ट, ईको प्रो और एडेप्टिव जैसे ड्राइविंग मोड का विकल्‍प दिया गया है।

कीमत

अगर बात करें इस बीएमडब्‍ल्‍यू की ओर से पेश की गई इस नई कार के कीमत की तो, इसे 78.90 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। यही नहीं, ग्राहक इस कार को कंपनी के शोरूम के साथ-साथ आधिकारिक वेबसाइट से भी बुक करवा सकते हैं।