Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • बाइक के दाम में घर लाएं गाड़ी, नहीं मिलेगा दोबारा ऐसा मौका!

बाइक के दाम में घर लाएं गाड़ी, नहीं मिलेगा दोबारा ऐसा मौका!

नई दिल्ली: अगर आप पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए ऑप्शन की तलाश में लगे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी पुरानी गाड़ियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो बाइक की कीमत यानी कि 70 हजार के करीब में बिक रही हैं. आपको बता दें, ये सभी गाड़ियां Maruti Suzuki True Value की […]

बाइक के दाम में घर लाएं गाड़ी, नहीं मिलेगा दोबारा ऐसा मौका
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2022 16:13:34 IST

नई दिल्ली: अगर आप पुरानी गाड़ी खरीदने के लिए ऑप्शन की तलाश में लगे हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी पुरानी गाड़ियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जो बाइक की कीमत यानी कि 70 हजार के करीब में बिक रही हैं. आपको बता दें, ये सभी गाड़ियां Maruti Suzuki True Value की वेबसाइट लेकिन, फिर भी यह कारें अभी एक-दो साल तक चलाई जा सकती हैं.

 

1- Maruti Alto LX कार फरीदाबाद में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसके लिए 65 हजार रुपये की डिमांड किये गए हैं. बता दें, कि यह 2009 मॉडल की गाड़ी है और अभी तक तकरीबन 192302 KM चल चुकी है. इस गाड़ी में आपको पेट्रोल इंजन मिल जाता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह फर्स्ट ओनर कार है और इसका नंबर भी फरीदाबाद का ही है.

 

2- Maruti Wagon R LXI कार गाजियाबाद में बिक्री के लिए उपलब्ध है, इसके लिए भी तकरीबन 65 हजार रुपये की मांग की गई हैं. यह गाड़ी 2008 मॉडल की कार है और अभी तक करीब 88521 KM चल चुकी है. इस गाड़ी में पेट्रोल इंजन है. यह भी एक फर्स्ट ओनर कार है जिसका नंबर भी गाजियाबाद का ही है.

 

3- Maruti Alto LX कार हरियाणा के सोनीपत में बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसके लिए तकरीबन 70 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं. यह गाड़ी भी 2008 मॉडल की कार है. बताते चलें कि ये कार अभी तक 118641 KM चल चुकी है. इस कार में आपको पेट्रोल इंजन मिल जाता है. यह एक सेकेंड ओनर गाड़ी है और इस गाड़ी का नंबर भी सोनीपत का ही है.

 

(Disclaimer: यहां दी गई खबर सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है. हम किसी को भी पुरानी कार खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं .)

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश

Tags