Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • BYD Dolphin EV: भारत में जल्द ही एंट्री ले सकती है BYD Dolphin EV

BYD Dolphin EV: भारत में जल्द ही एंट्री ले सकती है BYD Dolphin EV

नई दिल्ली: BYD(इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता), डॉल्फिन ईवी की शुरुआत के साथ भारत में अपने पोर्टफोलियो करने की तैयारी कर रही है। इस समय कार निर्माता कंपनी देश में Atto 3 और e6 मॉडल की बिक्री करती है। वहीं, कंपनी ने हाल ही में डॉल्फिन के लिए ट्रेडमार्क कराया है। इस दौरान भारत में इसके संभावित […]

BYD Dolphin EV
inkhbar News
  • Last Updated: February 14, 2024 19:56:13 IST

नई दिल्ली: BYD(इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता), डॉल्फिन ईवी की शुरुआत के साथ भारत में अपने पोर्टफोलियो करने की तैयारी कर रही है। इस समय कार निर्माता कंपनी देश में Atto 3 और e6 मॉडल की बिक्री करती है। वहीं, कंपनी ने हाल ही में डॉल्फिन के लिए ट्रेडमार्क कराया है। इस दौरान भारत में इसके संभावित लॉन्च के बारे में अटकलें तेज हो गई हैं और अब ज्यादा किफायती BYD EV के भारत में आने(BYD Dolphin EV) की उम्मीद की जा रही है।

स्पेसिफिकेशन

जानकारी दे दें कि इलेक्ट्रिक हैचबैक ग्लोबल मार्केट में दो बैटरी पैक ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है। इसमें एक 44.9 kWh यूनिट मिलता है, जो कि 340 किमी WLTP साइकिल रेंज देता है। इसके साथ ही एक बड़ा 60.4 kWh पैक भी है, जो कि 427 किमी रेंज प्रदान करता है। बता दें कि, इस मॉडल में कंपनी ने ब्लेड सेल बैटरी तकनीक का इस्तेमाल किया है।

BYD के अनुसार, 100 किलोवाट डीसी चार्जर का उपयोग करके इसकी बैटरी को केवल 29 मिनट में 30-80% तक चार्ज किया जा सकता है। डॉल्फिन अपनी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ 201 एचपी पॉवर और 290 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा 7 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम बनाती है और डॉल्फिन ईवी को 160 किमी प्रति घंटे(BYD Dolphin EV) की टॉप स्पीड से चलाया जा सकता है।

कंपनी का भारत में सबसे सस्ता मॉडल

दरअसल, ट्रेडमार्क फाइलिंग से इसके भारत में आने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि बीवाईडी ने आधिकारिक तौर पर डॉल्फिन के लिए भारतीय लॉन्च की पुष्टि नहीं की है। इसके अलावा यह मॉडल भारत में आती है, तो फिर यह देश में BYD की सबसे किफायती ईवी होगी और यह देश में अधिक ग्राहकों को ईवी की ओर आकर्षित करेगी। इसके साथ ही e6 MPV वर्तमान में भारत में BYD का सबसे किफायती विकल्प है और इसकी कीमत लगभग 29 लाख रुपये है। वहीं, डॉल्फिन की संभावित कीमत कंपनी के अन्य मौजूदा मॉडल(BYD Dolphin EV) की तुलना में काफी कम होगी।

ये भी पढ़ें- हुंडई वेन्यू पर भारी डिस्काउंट, ग्राहक जल्द उठाएं इस ऑफर का फायदा

Tags

inkhabar