Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • रोड पर मस्त दौड़ती है ये कार! 35km से ज्यादा का माइलेज और साथ में इतने बेहतरीन फीचर्स

रोड पर मस्त दौड़ती है ये कार! 35km से ज्यादा का माइलेज और साथ में इतने बेहतरीन फीचर्स

नई दिल्ली: देश की कार मार्किट के सीएनजी (CNG) सेगमेंट की बात करें तो इसमें लंबे समय से मारुति सुजुकी और हुंडई का काफी दबदबा रहा है. इन दोनों कार बनाने वाली कंपनियों के कई सीएनजी मॉडल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. बता दें, टाटा मोटर्स ने भी CNG सेगमेंट में अब कदम […]

CNG Cars
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2022 16:46:50 IST

नई दिल्ली: देश की कार मार्किट के सीएनजी (CNG) सेगमेंट की बात करें तो इसमें लंबे समय से मारुति सुजुकी और हुंडई का काफी दबदबा रहा है. इन दोनों कार बनाने वाली कंपनियों के कई सीएनजी मॉडल मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. बता दें, टाटा मोटर्स ने भी CNG सेगमेंट में अब कदम रख लिया है. वहीं अब टाटा के दो CNG मॉडल बाजार में मौजूद हैं. लेकिन, ऐसे में सवाल यह आता है कि कौन सी CNG कार चलाना सबसे ज्यादा किफायती होगा. मतलब, कौन सी कार सबसे ज्यादा माइलेज देगी. तो ऐसे में आपको बता दें फिलहाल बाजार में मौजूद CNG कारों में सबसे ज्यादा माइलेज मारुति सुज़ुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) देती है.

इस कंपनी के मुताबिक, सेलेरियो का CNG वर्जन 35.60km/kg CNG का माइलेज दे सकती है. लेकिन अगर बात करें स्टार्ट की तो यह कार पेट्रोल पर स्टॉर्ट होती है ऐसे में आपको लगेगा कि इसमें पेट्रोल भी खर्च होता है लेकिन बता दें, यह बहुत ही कम मात्रा में खर्च होता है. आपको मारुति सुजुकी सेलेरियो में में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67 PS पावर और 89 Nm torque जनरेट करता है. हालांकि, सेलेरियो CNGका पावर आउटपुट 56.7PS/82Nm है. ऐसे में देखा जाए तो यह रेगुलर पेट्रोल वर्जन से 8.5PS / 7Nm कम है.

साथ ही, इसके पेट्रोल वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और 5-स्पीड AMT का ऑप्शन भी मिलता है. वहीं, CNG वेरिएंट में आपको सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल का गियरबॉक्स मिलता है. बता दें, इस कार में और क्या शारदार फीचर्स आपको मिलेंगे:

5 सीटर कार

7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्ट

एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले

स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स

सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन

इलेक्ट्रिक ओआरवीएम

पैसिव कीलैस एंट्री

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?