Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • देश की सबसे सस्ती कार Maruti हुई टैक्स फ्री, कर सकेंगे 1 लाख की बचत

देश की सबसे सस्ती कार Maruti हुई टैक्स फ्री, कर सकेंगे 1 लाख की बचत

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी की ऑल्टो K10 देश की सबसे सस्ती एंट्री-लेवल कारों में से एक है। इस कार की सिविल शोरूम में शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये है। हालांकि, CSD कैंटीन स्टोर विभाग में यह कीमत और भी कम हो जाती है। वहीं अब देश की सेवा करने वाले सैनिकों के लिए इस कार […]

maruti suzuki
inkhbar News
  • Last Updated: August 11, 2024 18:40:33 IST

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी की ऑल्टो K10 देश की सबसे सस्ती एंट्री-लेवल कारों में से एक है। इस कार की सिविल शोरूम में शुरुआती कीमत 3.99 लाख रुपये है। हालांकि, CSD कैंटीन स्टोर विभाग में यह कीमत और भी कम हो जाती है। वहीं अब देश की सेवा करने वाले सैनिकों के लिए इस कार पर GST की दर को कम कर दिया गया है। जहां आमतौर पर 28% GST देना होता है, वहीं सैनिकों को इस कार पर केवल 14% GST देना होगा।

98 हजार की बचत

ऑल्टो K10 STD 1L 5MT की सिविल शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है, जबकि CSD पर यह कार 3.25 लाख रुपये की जाएगी। इसी तरह VXI+ 1L AGS वेरिएंट की शोरूम कीमत 5.80 लाख रुपये है, लेकिन CSD के साथ आप यह कार 4.81 लाख रुपये में खरीद सकते है. इससे आप लगभग 98 हजार रुपये की बचत कर सकते है.

Maruti Alto K10 STD

VXI 1L 5MT वेरिएंट

इतना ही नहीं ऑल्टो K10 LXI 1L 5MT वेरिएंट की सिविल शोरूम कीमत 4.83 लाख रुपये है। वहीं CSD पर इसकी कीमत 4.10 लाख हो आती है. हालांकि सड़क पर इसकी कीमत 4.64 लाख रुपये है। इसके अलावा VXI 1L 5MT वेरिएंट की सिविल शोरूम कीमत 5 लाख रुपये है, जो CSD पर 4.13 लाख रुपये में ले सकते है। सड़क पर इसकी CSD कीमत 4.79 लाख रुपये है।

Maruti Wagon R VXI

कार की माइलेज

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 में 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है. इसके साथ ही इस कार में CNG का ऑप्शन भी उपलब्ध है, जिसमें पेट्रोल वेरिएंट लगभग 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है. CNG वेरिएंट की बात करे तो यह 33 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देता है। इस कार में एसी, फ्रंट पावर विंडो, पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग, डुअल एयरबैग और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसी कई सुविधाएं भी दी गई हैं.

यह भी पढ़ें: इस ट्रिक के ज़रिए मिनटों में हो जाएगा गाड़ी का पंचर रिपेयर