Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • चप्पल पहनकर न चलाएं बाइक या स्कूटी, नहीं तो इतने का कटेगा चलान

चप्पल पहनकर न चलाएं बाइक या स्कूटी, नहीं तो इतने का कटेगा चलान

नई दिल्ली: हमारे देश में सरकार ट्रैफिक के नियम को लेकर लगातार सख्त हो रही है. इसी के चलते आज हम आपको बेहद कम पता होने वाले ट्रैफिक रूल्स के बारे में बताएँगे, जिनके बारे में आपको जानकारी जरूर होनी चाहिए. ताकि आप जाने-अनजाने किसी नियम को न तोड़ें और आपका चलान न कटे. आपको […]

चप्पल पहनकर न चलाएं बाइक या स्कूटी, नहीं तो इतने का कटेगा चलान
inkhbar News
  • Last Updated: July 16, 2022 20:08:46 IST

नई दिल्ली: हमारे देश में सरकार ट्रैफिक के नियम को लेकर लगातार सख्त हो रही है. इसी के चलते आज हम आपको बेहद कम पता होने वाले ट्रैफिक रूल्स के बारे में बताएँगे, जिनके बारे में आपको जानकारी जरूर होनी चाहिए. ताकि आप जाने-अनजाने किसी नियम को न तोड़ें और आपका चलान न कटे. आपको इन नियमों के बारे में बिल्कुल अच्छे से पता होना चाहिए जैसे कि सवारी करते समय हेलमेट पहनने के अलावा भी बहुत सारे नियम होते हैं. बता दें, कि आपको स्लीपर्स या ‘चप्पल’ पहनकर टू व्हीलर ड्राइव करने की परमिशन नहीं है. जी हाँ बिल्कुल सही पढ़ा आपने, आज हम आपको ऐसी ही नियमों के बारे में बताने वाले हैं.

स्लीपर्स या चप्पल में ड्राइविंग

मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक, आपको ड्राइविंग करते समय इन चीजों का ध्यान रखना चाहिए. नियमों के तहत टू व्हीलर ड्राइव करते समय आपको जूते पहनना जरूरी है. इस कानून को तोड़ते पाए जाने पर 1000 रुपये का फाइन लगाया जा सकता है. इसके साथ ही, ड्राइविंग करने वाले को पैंट के साथ शर्ट या टी-शर्ट पह्हना भी जरूरी है, नियम को तोड़ने वालों पर 2000 रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

फोन का इस्तेमाल

हम सभी जानते हैं कि गाड़ी चलाते समय किसी से फोन पर बात करना या फोन इस्तेमाल से आपका चालान कट सकता है, लेकिन इसका एक अपवाद भी है. चलिए आपको बताते हैं क्या? दरअसल, किसी भी सवार या चालक को अपनी गाड़ी चलते समय केवल नेविगेशन के लिए अपने फोन का इस्तेमाल करने की अनुमति है. अपने फोन को किसी और चीज के लिए इस्तेमाल करने पर आपको निश्चित रूप से जुर्माना लगेगा. इस नियम को तोड़ते पाए जाने पर आपको 5,000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?