Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Electric Car Care: सर्दियों के मौसम में इलेक्ट्रिक कार के लिए जरूर अपनाएं ये टिप्स

Electric Car Care: सर्दियों के मौसम में इलेक्ट्रिक कार के लिए जरूर अपनाएं ये टिप्स

नई दिल्लीः इस समय इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ग्राहकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं। हालांकि कई लोग इस बात से अनजान हैं कि इसका परफॉर्मेंस मौसम के हिसाब से बदल भी सकता है। जैसे कि सर्दियों में बैटरियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जिससे कि गाड़ी की रेंज कम हो सकती है। इसी वजह […]

Electric Car Care
inkhbar News
  • Last Updated: January 27, 2024 19:43:42 IST

नई दिल्लीः इस समय इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ग्राहकों के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं। हालांकि कई लोग इस बात से अनजान हैं कि इसका परफॉर्मेंस मौसम के हिसाब से बदल भी सकता है। जैसे कि सर्दियों में बैटरियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है, जिससे कि गाड़ी की रेंज कम हो सकती है। इसी वजह से सर्दी में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को स्वस्थ रखने के लिए इन(Electric Car Care) महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखें।

खुले में न करें पार्क

जानकारी दे दें कि लिथियम – आयन बैटरी ऊर्जा को स्टोर(Electric Car Care) करता है, इसी से चलती है। दरअसल, लिथियम – आयन बैटरियां कम तापमान में परफॉर्मेंस खराब करती हैं क्योंकि इससे सेल्स का इंटरनल रेसिस्टेंस बढ़ जाता है, जिस कारण ट्रांसफर कैपेसिटी कम हो जाती है। जिससे बैटरियां तेजी से खत्म होने लगती हैं और फिर इसको रिचार्ज होने में भी ज्यादा समय लगता है। यही कारण है कि अपनी इलेक्ट्रिक कार को खुले में पार्क न करें और यदि आपके पास केवल बाहरी पार्किंग है, तो फिर ठंड से बचने के लिए रात में इसे ढक दें।

चार्ज करते वक्त केबिन को पहले से गर्म करें

सर्दियों में बैटरी क्षमता को अच्छी बनाने के लिए आपको गाड़ी में चार्जर का प्लग लगाते समय केबिन को पहले से गर्म कर लें। बता दें कि ईवी के हीटर का उपयोग करने से बैटरी की लाइफ प्रभावित हो सकती है। वहीं अगर आपकी ईवी में हीटेड सीटों का ऑप्शन है तो आपको इसका ही उपयोग करना चाहिए।

फास्ट चार्जर का कम करें उपयोग

लिथियम-आयन बैटरी के लिए बार-बार फास्ट चार्जिंग किसी भी स्थिति में अच्छी नहीं मानी जाती है। यह ठंड में तो और नुकसानदायक हो जाती है। इसलिए जितना संभव हो सर्दियों में फास्ट चार्जिंग से बचना चाहिए क्योंकि तापमान में गिरावट के कारण हाई रेसिस्टेंस के कारण करंट का हाई फ्लो आपकी बैटरी की कुल क्षमता पर बुरा प्रभाव डाल सकता है।

इतने प्रतिशत से कम न होने दें बैटरी

बता दें कि ठंड के मौसम से सबसे अच्छा उपाय है कि आप अपनी कार की बैटरी को 20% से कम न होने दें। क्योंकि इस लेवल से नीचे बैटरी को खत्म करने से इसके रिवर्स साइकिल भी खराब हो सकती है, जिससे की बैटरी धीरे-धीरे अपनी चार्जिंग क्षमता खो देगी और खासकर ठंड के मौसम में ऐसा करना आपकी बैटरी को खराब कर सकता है।

यह भी पढ़े: