Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • खतरे से खाली नहीं Electric Scooter, जानिए इसके जान के नुकसान

खतरे से खाली नहीं Electric Scooter, जानिए इसके जान के नुकसान

Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) इस समय देश की नंबर वन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बनी हुई है। कंपनी का Ola S1 काफी मशहूर स्कूटर है, हालाँकि Ola S1 का फ्रंट सस्पेंशन टूटने की खबरें अक्सर आती रहती हैं और ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है. यह एक ऐसी परेशानी है जो […]

Electric Scooter
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2023 17:06:34 IST

Electric Scooter: ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) इस समय देश की नंबर वन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बनी हुई है। कंपनी का Ola S1 काफी मशहूर स्कूटर है, हालाँकि Ola S1 का फ्रंट सस्पेंशन टूटने की खबरें अक्सर आती रहती हैं और ऐसा ही एक मामला फिर से सामने आया है. यह एक ऐसी परेशानी है जो आपको किसी भी वक़्त अस्पताल पहुँचा सकती है।

 

Electric Scooter बेहद खतरनाक

समकित नामक एक शख्स ने ट्विटर पर दावा किया कि इस स्कूटर से उसकी पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समकित ने कहा कि सस्पेंशन टूटने पर स्कूटर केवल 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहा था। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ”कल मेरी पत्नी के साथ भयानक हादसा हो गया। वह 21:15 बजे लगभग 35 किमी/घंटा की गति से अपनी ओला इलेक्ट्रिक चला रही थी जब सामने का पहिया सस्पेंशन से बाहर आ गया। पत्नी आगे गिर गई और गहरी चोट के बाद अब आईसीयू में देखभाल में है। इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

Electric Scooter

इलेक्ट्रिक स्कूटर के नुकसान

1. दुर्घटना को आमंत्रित करता है
2. ज्यादा चार्ज करने से बैटरी खराब हो जाती है
3. लंबी दूरी का सफ़र अभी भी मुश्किल
4. कम जगह की समस्या
5. आग पकड़ने से खतरा
6. अंडरपावर
7. महँगा

हर सिक्के के दो पहलु होते हैं। इसी तरह इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) के नुकसान के बाद इसके फायदे भी देखने को मिल जाते हैं। आइये आपको इसके बारे में भी बताते हैं:

इलेक्ट्रिक स्कूटर के फायदे

1. काफी कम्फर्टेबल
2. चलाने और सीखने में आसान
3. जेब पर कम दबाव
4. ठीक करना बहुत आसान है
5. ग्रीनहाउस प्रभाव को कम करने में मदद करता है।
6. प्रदूषण के लिहाज़ से अच्छा

Q: क्या इलेक्ट्रिक स्कूटर में इंजन है?
उत्तर किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर या इलेक्ट्रिक वाहन में इंजन के स्थान पर मोटर का प्रयोग किया जाता है।

Q: भारत में इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना कैसा है?
उत्तर: भारत में फ़िलहाल के हालात जैसे प्रदूषण, बढ़ती फ्यूल लागत और वहाँ बिजली को दी जाने वाली सरकारी सब्सिडी को देखते हुए, यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत में इलेक्ट्रिक बाइक लेना एक ठीक-ठाक ऑप्शन है।

 

OLA स्कूटर पर ऑफर भी मिलते हैं:

इस कंपनी ने डाउन पेमेंट के साथ स्कूटर की खरीद करने वालों के लिए एक खास ऑफर का भी ऐलान किया है। इसके तहत खरीदार स्कूटर की कुल कीमत का 5 फीसदी ही डाउन पेमेंट के तौर पर चुका सकते हैं। वे बिना किसी प्रोसेसिंग फीस चुकाए सिर्फ 45 मिनट में ही लोन हासिल कर सकते हैं। इस स्कूटर की ईएमआई (EMI) 2,975 रुपये/महीने से शुरू होती है. जो लोग अपने पेट्रोल टू-व्हीलर में ट्रेड यानी कि उसे एक्सचेंज करना चाहते हैं, उनके लिए कंपनी ने ऑन-द-स्पॉट ट्रेड-इन ऑफर पेश किया है. इस ऑफर के हिसाब से आपको 4,000 रुपये का फिक्स्ड ऑफर दिया जाएगा।

 

 

 

यह भी पढ़ें