Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Petrol Pump पर ठगी से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके, नहीं लगेगा चूना

Petrol Pump पर ठगी से बचने के लिए अपनाएं ये तरीके, नहीं लगेगा चूना

Rules For Petrol Pump: काफी सारे लोगों को ये शिकायत होती है कि Petrol Pump पर उनके साथ ठगी हो जाती है. इसके अलावा भी कई सारे लोगों को पेट्रोल पंप से जुड़ी तमाम तरह की शिकायतें रहती हैं. इन शिकायतों में आमतौर पर शामिल होता है. • कम मात्रा में Petrol या Diesel मिलना […]

Follow these methods to avoid cheating on petrol pump, it will not take lime
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2022 15:45:12 IST

Rules For Petrol Pump: काफी सारे लोगों को ये शिकायत होती है कि Petrol Pump पर उनके साथ ठगी हो जाती है. इसके अलावा भी कई सारे लोगों को पेट्रोल पंप से जुड़ी तमाम तरह की शिकायतें रहती हैं. इन शिकायतों में आमतौर पर शामिल होता है.

• कम मात्रा में Petrol या Diesel मिलना
• खराब क्वालिटी में फ्यूल मिलना

 

इस तरह की तमाम शिकायतें लोगों में देखने को मिल जाती है. ऐसे में अगर आपकी भी कुछ इस तरह की परेशानी है तो अब आपको पेट्रोल पंप पर मिलने वाले अधिकारों के बारे में जानकारी होनी चाहिए। जी हां, आपको बता दें, पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवाने के दौरान आपके कुछ अधिकार होते हैं और इन बातों की जानकारी अगर आपके पास हो तो संभवतः आप पेट्रोल पंप पर होने ठगी से खुद को बचा सकते हैं. तो आइये आज हम आपको इन अधिकारों के बारे में बताते हैं.

 

पेट्रोल पंप पर आम नागरिक को मिलने वाले अधिकार

 

• आपको बता दें कि आपको फ्यूल की क्वालिटी को जांच करने का अधिकार है. पेट्रोल व डीजल क्वालिटी चेक करने के लिए आप पेट्रोल पंप के कर्मचारी या मैनेजमेन्ट से फिल्टर पेपर टेस्ट के लिए भी कह सकते हैं.

• इसके साथ ही आपको यह जांचने का भी अधिकार है कि आपको फ्यूल सही मात्रा में दिया जा रहा है या फिर नहीं. आपको बता दें कि फ्यूल की मात्रा मापने के लिए प्रत्येक पेट्रोल पंप को 5 लीटर का जार ही रखना चाहिए.

• इसके साथ ही आपको बता दें कि कोई भी फ्यूल जैसे कि पेट्रोल या डीजल खरीदने के बाद आपको उसका कैश मेमो मांगने का पूरा अधिकार है. आप पेट्रोल पंप मैनेजमेन्ट से इसकी मांग भी कर सकते हैं.

 

यह भी पढ़ें