Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Toyota Innova Hycross की झलक देखिये, जल्द होगी देश में लॉन्च

Toyota Innova Hycross की झलक देखिये, जल्द होगी देश में लॉन्च

Toyota Innova Hycross : Toyota ने न्यू जनरेशन की Innova Hycross का टीजर जारी किया है. इस गाड़ी का नाम Toyota Innova Hycross होगा। वहीं बात करें इसके फेसलिफ्ट की तो इस गाड़ी में आपको वाकई कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. Toyota Innova Hycross इसे दिलचस्प डिजाइन के साथ पेश करेगी। इतना ही नहीं, […]

Get a glimpse of the Toyota Innova Hycross, to be launched in the country soon
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2022 16:04:05 IST

Toyota Innova Hycross : Toyota ने न्यू जनरेशन की Innova Hycross का टीजर जारी किया है. इस गाड़ी का नाम Toyota Innova Hycross होगा। वहीं बात करें इसके फेसलिफ्ट की तो इस गाड़ी में आपको वाकई कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. Toyota Innova Hycross इसे दिलचस्प डिजाइन के साथ पेश करेगी। इतना ही नहीं, ये न्यू Toyota Innova Hycross का लुक एक एसयूवी से काफी मिलता जुलता होगा।

 

डिजाइन

इस गाड़ी के बम्पर के हिस्से परआपको एक बड़ी हेक्सागोनल ग्रिल दी जा रही है, जबकि इसका हेडलैम्प डिजाइन भी अपने आप में इसे काफी प्रीमियम लुक दे रहा है. वहीं बात करें इसके बोनट और बम्पर के डिजाइन की तो इसे देखकर ये साफ होता है कि ये मौजूदा वर्जन से काफी हद तक बड़ा होगा। जैसा कि हमने आपको बताया कि अभी की इनोवा क्रिस्टा की तुलना में ये Hycross एक न्यू टेल-लैंप डिजाइन के साथ आएगी और इसका लुक एक एसयूवी की तरह काफी बड़ा होगा।

 

इंटीरियर

इंटीरियर के मामले में ये गाड़ी काफी ज्यादा शानदार होने के साथ-साथ ही काफी सारी फैसिलिटी से लैस और आरामदायक भी होगी. न्यू Toyota Innova Hycross को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। बताया जा रहा है कि देश में में इसे अगले साल तक लॉन्च किया जा सकता है.

 

कैसा होगा लुक?

न्यू Toyota Innova Hycross इस बार काफी ज्यादा प्रीमियम एंड लग्जरी होगी. लेकिन आपको बता दें कि न्यू Toyota Innova Hycross पहले वाली क्रिस्टा की तरह डीजल इंजन के साथ नहीं आएगी. Toyota का दावा है कि ये मॉडल्स ऐसी तकनीक से लैस होगी जो इसे एक प्रीमियम प्रोडक्ट बनाएगी। इतना ही नहीं लॉन्च के बाद Hyrcross, Toyota की सबसे बड़ी गाड़ियों में से एक होगी.

 

 

यह भी पढ़ें