Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • ये रहे Tata Punch के सभी वेरिएंट्स के दाम, लेने से पहले जरूर देख लें लिस्ट

ये रहे Tata Punch के सभी वेरिएंट्स के दाम, लेने से पहले जरूर देख लें लिस्ट

Tata Punch: बीते महीने में बेचीं गई गाड़ियों की लिस्ट आ गई है. ताबड़तोड़ बिक्री में मारुति सुजुकी का जलवा बरक़रार है और यही वजह है कि मारुति सुजुकी ऑल्टो टॉप 10 बिक्री वाली गाड़ियों में से पहले नंबर पर रही है. वहीं टाटा मोटर्स भी मारुती को बराबर की टक्कर देती है. लॉन्च के […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2022 17:07:15 IST

Tata Punch: बीते महीने में बेचीं गई गाड़ियों की लिस्ट आ गई है. ताबड़तोड़ बिक्री में मारुति सुजुकी का जलवा बरक़रार है और यही वजह है कि मारुति सुजुकी ऑल्टो टॉप 10 बिक्री वाली गाड़ियों में से पहले नंबर पर रही है.

वहीं टाटा मोटर्स भी मारुती को बराबर की टक्कर देती है. लॉन्च के बाद से ही टाटा पंच काफी तेज़ी से कमाई कर रही है. बीते माहिने टाटा पंच की कुल 12,251 यूनिट्स की बिक्री हुई हैं. कुल मिलाकर आपको बता दें कि टाटा पंच लोगों की पहली पसंद में कायम है.

ऐसे में आप भी अगर टाटा पंच खरीदने का मन बना रहे हैं तो आइये सबसे पहले इस गाड़ी के सभी वेरिएंट्स की कीमतों के बारे में जान लेते हैं ताकि आप अपने अपने हिसाब से ये फैसला ले सकें कि आपके बजट में कौन सी गाड़ी सही बैठती है.

 

Tata Punch की कीमत और वेरिएंट

Tata Punch की शुरुआती कीमत ₹5.93 लाख है और ₹9.49 लाख तक जाती है. बता दें कि ये कीमतें एक्स-शोरूम है. देखिये पूरी लिस्ट:

 

• टाटा पंच प्योर – शुरुआती कीमत ₹ 6.57 लाख

• टाटा पंच प्योर रिदम- शुरुआती कीमत ₹ 7.10 लाख

• टाटा पंच एडवेंचर- शुरुआती कीमत ₹ 7.60 लाख

• टाटा पंच कैमो एडवेंचर- शुरुआती कीमत ₹ 7.77 लाख

• टाटा पंच एडवेंचर रिदम- शुरुआती कीमत ₹ 7.99 लाख

• टाटा पंच कैमो एडवेंचर रिदम- शुरुआती कीमत ₹ 8.16 लाख

• टाटा पंच एडवेंचर एएमटी- शुरुआती कीमत ₹ 8.26 लाख

• टाटा पंच कैमो एडवेंचर एएमटी- शुरुआती कीमत ₹ 8.44 लाख

• टाटा पंच एकम्पलिशड – शुरुआती कीमत ₹ 8.48 लाख

• टाटा पंच एडवेंचर एएमटी रिदम- शुरुआती कीमत ₹ 8.65 लाख

• टाटा पंच कैमो एकम्पलिशड – शुरुआती कीमत ₹ 8.66 लाख

• टाटा पंच कैमो एडवेंचर एएमटी रिदम — शुरुआती कीमत ₹ 8.83 लाख

• टाटा पंच एकम्पलिशड डैज़ले- शुरुआती कीमत ₹ 8.90 लाख

• टाटा पंच कैमो एकम्पलिशड डैज़ले- शुरुआती कीमत ₹ 9.09 लाख

• टाटा पंच एकम्पलिशड एएमटी – शुरुआती कीमत ₹ 9.14 लाख

• टाटा पंच कैमो एकम्पलिशड एएमटी- शुरुआती कीमत ₹ 9.33 लाख

• टाटा पंच क्रिएटिव- शुरुआती कीमत ₹ 9.39 लाख

• टाटा पंच क्रिएटिव डीटी- शुरुआती कीमत ₹ 9.50 लाख

• टाटा पंच एकम्पलिशड एएमटी डैज़ले- शुरुआती कीमत ₹ 9.56 लाख

• टाटा पंच क्रिएटिव काजीरंगा एडिशन- शुरुआती कीमत ₹ 9.69 लाख

• टाटा पंच क्रिएटिव इरा- शुरुआती कीमत ₹ 9.72 लाख

• टाटा पंच कैमो पूरा एएमटी डैज़ले- शुरुआती कीमत ₹ 9.76 लाख

• टाटा पंच क्रिएटिव इरा डीटी- शुरुआती कीमत ₹ 9.83 लाख

• टाटा पंच काजीरंगा एडिशन इरा- ₹ 10.02 लाख

• टाटा पंच क्रिएटिव एएमटी- शुरुआती कीमत ₹ 10.05 लाख

• टाटा पंच क्रिएटिव एएमटी डीटी- शुरुआती कीमत ₹ 10.16 लाख

• टाटा पंच क्रिएटिव काजीरंगा एडिशन एएमटी- शुरुआती कीमत ₹ 10.35 लाख

• टाटा पंच क्रिएटिव एएमटी इरा- शुरुआती कीमत ₹ 10.38 लाख

• टाटा पंच क्रिएटिव एएमटी इरा डीटी- शुरुआती कीमत ₹ 10.49 लाख

• टाटा पंच काजीरंगा एडिशन एएमटी इरा- शुरुआती कीमत ₹ 10.68 लाख

 

 

यह भी पढ़ें