Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Honda Civic Launch: होंडा सिविक का डीजल मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत और शानदर फीचर्स

Honda Civic Launch: होंडा सिविक का डीजल मॉडल हुआ लॉन्च, जानें कीमत और शानदर फीचर्स

Honda Civic Launch: होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने चर्चित मॉडल होंडा सिविक का BS-6 डीजल वेरिएंट लॉन्च किया है. सिविक होंडा का सबसे अधिक अवधि तक चलने वाला कार मॉडल है. होंडा ने ये लॉन्चिंग ऐसे समय में की है जब देश की राजधानी दिल्ली में डीजल के भाव पेट्रोल से भी ज्यादा महंगे हो गए हैं. हालांकि, अन्य महानगरों में अब भी डीजल के भाव पेट्रोल के मुकाबले कम हैं.

Honda Civic Launch
inkhbar News
  • Last Updated: July 14, 2020 00:00:55 IST

Honda Civic Launch: अगर आप प्रीमियम कारों के शौकीन हैं तो आपके लिए होंडा कार्स इंडिया लि. (HCIL) ने एक खास तोहफा दिया है. दरअसल, कंपनी ने चर्चित मॉडल होंडा सिविक का BS-6 डीजल वेरिएंट लॉन्च किया है.सिविक होंडा का सबसे अधिक अवधि तक चलने वाला कार मॉडल है. यह होंडा का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल भी बन गया है.

बता दें कि होंडा सिविक का यह डीजल मॉडल अपने अपने आकर्षक स्पोर्टी डिजाइन, प्रीमियम इंटीरियर, दमदार ड्राइविंग परफॉर्मेंस और सुरक्षा देता है. इसके साथ ही प्रमुख तकनीकों में बदलाव और इनोवेशन के साथ ग्राहक को एक बेहतरीन ड्राइविंग अनुभव प्रदान करता है. होंडा सिविक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत पर नजर डालें तो Honda Civic Diesel (BS-6) का VX MT मॉडल 20,74,900 में मिलेगा. वहीं ZX MT मॉडल 22,34,900 रुपये में मिलेगा.

सिविक का BS-6 डीजल वेरिएंट अर्थ ड्रीम टेक्नोलॉजी सीरीज़ के 1.6 लीटर i-DTEC डीजल टर्बो इंजन से लैस है. यह 23.9 किमी/लीटर की बेजोड़ फ्यूल इकोनॉमी देता है. इसके साथ ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है. नई सिविक BS-6 का डीजल वेरिएंट वीएक्स और जेडएक्स ग्रेड में उपलब्ध होगा.

https://www.youtube.com/watch?v=wiE5qOKePW4

होंडा ने ये लॉन्चिंग ऐसे समय में की है जब देश की राजधानी दिल्ली में डीजल के भाव पेट्रोल से भी ज्यादा महंगे हो गए हैं. हालांकि, अन्य महानगरों में अब भी डीजल के भाव पेट्रोल के मुकाबले कम हैं. आपको यहां बता दें कि अब तक ग्राहकों के लिए डीजल कार के आकर्षण की एक बड़ी वजह इसकी कीमत भी रही है.

Vespa SXL and VXL Scooters Launch: वेस्पा SXL और VXL स्कूटर्स लॉन्च, 1 हजार रुपये में करें बुकिंग, जानें कीमत

Renault Kwid Launch: Renault Kwid का नया मॉडल लॉन्च, जानें कीमत और शानदार फीचर्स

Tags