Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Electric Car सेगमेंट में Honda हुई शामिल, पेश किया अपना फर्स्ट ईवी मॉडल

Electric Car सेगमेंट में Honda हुई शामिल, पेश किया अपना फर्स्ट ईवी मॉडल

Honda Electric Car: देश ही नहीं दुनिया के तमाम कार बनाने वाली कंपनियों के Electric Car प्रोड्यूस करने के बाद अब Honda ने भी ईवी सेगमेंट में कदम रख दिया है. Honda के ईवी सेगमेंट में शामिल होने का साफ़ मतलब अपने कदम मजबूत करना है. आपको बताते चलें कि Honda ने इस एसयूवी का […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2022 19:47:31 IST

Honda Electric Car: देश ही नहीं दुनिया के तमाम कार बनाने वाली कंपनियों के Electric Car प्रोड्यूस करने के बाद अब Honda ने भी ईवी सेगमेंट में कदम रख दिया है. Honda के ईवी सेगमेंट में शामिल होने का साफ़ मतलब अपने कदम मजबूत करना है.

आपको बताते चलें कि Honda ने इस एसयूवी का नाम प्रोलॉग (Prologue) रखा है. Honda कंपनी ने इस गाड़ी को जनरल मोटर्स के साथ कोलैब करके बनाया है. इस गाड़ी की पहली बिक्री अगले 2 साल बाद यानी कि 2024 तक शुरू होने की उम्मीद है. इसके साथ ही आपको बता दें, ये गाड़ी अमेरिका में टेस्ट की जा रही है.

कैसी है यह SUV?

Honda की ये न्यू इलेक्ट्रिक एसयूवी GM’s Ultium प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. फ़िलहाल तो कंपनी की तरफ से गाड़ी के पावरट्रेन के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है. लेकिन लीक्स की मानें तो इसमें आपको ब्लेज़र जैसा पॉवरट्रेन दिया जा सकता है जो आपको 510 किमी तक की शानदार रेंज ऑफर करेगा। इसमें आपको 190kW बैटरी पैक दी जा सकती है.

ये है Honda का प्लान

Honda ने ऐलान किया है कि होंडा आने वाले 3 साल में डीजल गाड़ियों का प्रोडक्शन पूरी तरह से बंद कर देगी. वहीं इस गाड़ी का इंटीरियर काफी शानदार रहेगा। इस ईवी में आपको 11.3 इंच के सेंट्रल टचस्क्रीन के साथ एक शानदार 11 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले भी दिया गया है. बात करें भारत में आने की तो देश के लिए Honda एक न्यू एसयूवी पर काम कर रही है और ये गाड़ी City सेडान पर बेस्ड हो सकती है. जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल होंडा देश में कोई एसयूवी नहीं बेच रही है.

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश