Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • आ रही है Honda की दमदार SUV, अब Brezza-Nexon के छूटेंगे पसीने!

आ रही है Honda की दमदार SUV, अब Brezza-Nexon के छूटेंगे पसीने!

Honda SUV 2022: जापान की कार बनाने वाली कंपनी ने अपनी न्यू जनरेशन वाली एक सब-कॉम्पैक्ट SUV को लॉन्च कर दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि Honda के इस SUV मॉडल को फ़िलहाल इंडोनेशियाई मार्केट में उतारा गया है. Honda की ये गाड़ी मौजूदा जनरेशन वाली होंडा WRV से दिखने में काफी अलग […]

Honda SUV
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2022 19:25:10 IST

Honda SUV 2022: जापान की कार बनाने वाली कंपनी ने अपनी न्यू जनरेशन वाली एक सब-कॉम्पैक्ट SUV को लॉन्च कर दिया है. जानकारी के लिए बता दें कि Honda के इस SUV मॉडल को फ़िलहाल इंडोनेशियाई मार्केट में उतारा गया है. Honda की ये गाड़ी मौजूदा जनरेशन वाली होंडा WRV से दिखने में काफी अलग है. इतना ही नहीं, ये अभी वाले मॉडल से आकार में भी बड़ी है. इसके साथ ही ये गाड़ी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी एंड हाई एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ आती है.

 

Honda SUV स्पेसिफिकेशन्स

स्लिम हेडलाइट्स,
बोल्ड लुकिंग ग्रिल,
लंबाई 4,060mm,
चौड़ाई 1,780mm
ऊंचाई 1,608mm,
बूट स्पेस 380 लीटर,
रियर सीट्स में 60:40 स्प्लिट,
डुअल टोन कलर इंटीरियर,
लेदर सीट्स,
सेंटर कंसोल,
डिजिटल इंफोटेनमेंट स्क्रीन,
एक सेमी-डिजिटल,
TFT ड्राइवर डिस्प्ले

 

Honda SUV इंजन

 

इंजन के मामले में ये गाड़ी आपको 1.5-लीटर i-VTEC का पेट्रोल इंजन ऑफर करती हैं, जो 121 PS की पावर के साथ 145 Nm का पीक टॉर्क डिलीवर करता है. ये मॉडल पुराने वाले की तुलना में तकरीबन 30 पीएस ज्यादा पावरफुल है. इतना ही नहीं, इसमें आपको सीवीटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है.

 

इस गाड़ी में आपको कई सारे शानदार फीचर्स के साथ सेफ्टी फीचर्स भी मिल रहे हैं, जिसके बारे में हम आपको इस खबर में आगे बताने वाले हैं. इस गाड़ी के लॉन्च के बाद देश में मारुति सुजुकी ब्रेज़ा, टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू जैसी गाड़ियों को मुकाबला देगी।

 

वहीं बात करें इसके इंटीरियर की तो इसमें भी आपको कई सारे बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि ये अभी वाली WR-V से लगभग 60mm लंबी, 46mm चौड़ी और 7mm ऊंची होगी।

 

 

सेफ्टी फीचर्स

 

छह एयरबैग,
प्रीटेंशनर सीट बेल्ट,
Honda Sensing,
अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल,
ईबीडी के साथ एबीएस,
ऑटोमैटिक हाई बीम,
लेन कीप असिस्ट,
ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग,
रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम,
कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम

 

यह भी पढ़ें