Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Hybrid scooters in India : मार्केट में आ गई है हाइब्रिड स्कूटर, देश में सिर्फ एक कंपनी है निर्माता

Hybrid scooters in India : मार्केट में आ गई है हाइब्रिड स्कूटर, देश में सिर्फ एक कंपनी है निर्माता

नई दिल्ली। इस वक्त बाजार में हाइब्रिड वाहनों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में मारुति सुजुकी, टोयोटा और होंडा जैसी कंपनियों ने बाजार में अपनी हाइब्रिड कारें लॉन्च कर दी हैं। ये हाइब्रिड गाड़ियां न केवल माइलेज में बेहतर होती हैं बल्कि इनसे पर्यावरण को भी कम नुकसान पहुंचता है। साथ ही […]

Hybrid scooters in India
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2024 20:32:08 IST

नई दिल्ली। इस वक्त बाजार में हाइब्रिड वाहनों का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में मारुति सुजुकी, टोयोटा और होंडा जैसी कंपनियों ने बाजार में अपनी हाइब्रिड कारें लॉन्च कर दी हैं। ये हाइब्रिड गाड़ियां न केवल माइलेज में बेहतर होती हैं बल्कि इनसे पर्यावरण को भी कम नुकसान पहुंचता है। साथ ही हाइब्रिड सिस्टम की वजह से इनका परफॉरमेंस भी बेहतर होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय बाजार में एक ऐसी कंपनी भी है जो कार के जैसे ही हाइब्रिड इंजन अपने स्कूटर (Hybrid scooters in India) में भी दे रही है। जी हां और ऐसा करने वाली पहली कंपनी जापान की यामाहा है जो कि भारतीय बाजार में अकेली टू-व्हीलर निर्माता है।

यामाहा कंपनी दे रही हाइब्रिड इंजन से लैस स्कूटर (Hybrid scooters in India)

दरअसल, जापान की यामाहा कंपनी, इंडियन मार्केट में हाइब्रिड इंजन से लैस स्कूटर रेंज को बेच रही है। ये कंपनी भारत में मुख्य रूप से टीम स्कूटर- फसीनो 125, रेजेडआर और एरोक्स 155 स्कूटर्स की बिक्री कर रही है, जिसमें फसीनो और रेजेडआर स्कूटर हाइब्रिड इंजन के साथ आते हैं। साथ ही कंपनी अपने इन 125cc स्कूटरों में ब्लू कोर हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाला इंजन भी दे रही है। बता दें कि यामाहा फसीनो और रेजेडआर में माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के लिए स्मार्ट मोटर जनरेटर का इस्तेमाल किया गया है। जिसमें स्कूटर का इंजन एक स्मार्ट जनरेटर के तौर पर काम करता है जो स्कूटर में लगी एक छोटी लिथियम आयन बैटरी को चार्ज करता रहता है।

ऐसे में जब भी स्कूटर की स्पीड कम होती है तो ये जेनरेटर एक्टिवेट हो जाता है और काइनेटिक एनर्जी को बिजली में बदलकर बैटरी में स्टोर कर देता है। इसके बाद स्कूटर की स्पीड दोबारा बढ़ाई जा सकती है। ये जनरेटर एक इलेक्ट्रिक मोटर की तरह काम करता है और स्कूटर के पिछले पहिये में ज्यादा पावर देता है ताकि स्कूटर को बेहतर पिकअप मिल सके। यही नहीं, यह सिस्टम स्कूटर को चढ़ाई वाले रास्तों में भी ज्यादा पॉवर देने में मदद करता है। इस सिस्टम से स्कूटर को 0.5 एनएम का अधिक टॉर्क मिलता है।

मिलती है ज्यादा माइलेज

बता दें कि यामाहा फसीनो और रेजेडआर 125 के ब्लू कोर हाइब्रिड इंजन से 16 प्रतिशत अधिक माइलेज मिलती है। इन दोनों स्कूटरों का माइलेज 66 किलोमीटर प्रति लीटर क्लेम किया गया है। साथ ही पॉवर फिगर की बात करें तो दोनों स्कूटर माइल्ड हाइब्रिड 125cc फ्यूल इंजेक्टेड इंजन से लैस हैं। यह इंजन 8.04 बीएचपी का पॉवर और 10.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा बता दें कि यामाहा फसीनो 125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 79,600 रुपये से 93,630 रुपये के बीच है। वहीं, रेजेडआर 125 की कीमत 84,730 रुपये से 92,630 रुपये है।