Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • कहीं आप तो नहीं लेने की सोच रहे Maruti की ये कार, मिली है बड़ी खामी

कहीं आप तो नहीं लेने की सोच रहे Maruti की ये कार, मिली है बड़ी खामी

नई दिल्ली: देश की प्रमुख कार बनाने वाली कंपनी Maruti Suzuki India (MSI) ने अपनी एक कार को वापस मंगा लिया है. जी हां, यह Maruti Suzuki Dzire Tour कार है. दरअसल, इस गाड़ी के एयरबैग में खराब कंट्रोल यूनिट की शिकायत देखी गई है. जिसके बाद कंपनी ने इसे बदलने का फैसला किया है. […]

कहीं आप तो नहीं लेने की सोच रहे Maruti की ये कार, मिली है बड़ी खामी
inkhbar News
  • Last Updated: August 24, 2022 20:52:21 IST

नई दिल्ली: देश की प्रमुख कार बनाने वाली कंपनी Maruti Suzuki India (MSI) ने अपनी एक कार को वापस मंगा लिया है. जी हां, यह Maruti Suzuki Dzire Tour कार है. दरअसल, इस गाड़ी के एयरबैग में खराब कंट्रोल यूनिट की शिकायत देखी गई है. जिसके बाद कंपनी ने इसे बदलने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने कुल 166 DZire Tour S गाड़ियों को बाजार से वापस मंगाया है.

Maruti ने बुधवार को कहा कि इसके एयरबैग में गड़बड़ी को ठीक करने के लिए DZire Tour के इन यूनिट्स को वापस मंगाया जा रहा है. Maruti ने शेयर बाजारों को भी सूचना भेजी कि कंपनी इन कॉम्पैक्ट प्रभावित सेडान गाड़ियों की एयरबैग कंट्रोल यूनिट को मुफ्त में बदलेगी जिनकी मैन्युफैक्चरिंग इस साल 6 अगस्त से 16 अगस्त के बीच हुई है.

 

Maruti Suzuki ने इसके खरीदारों को सलाह दी है कि वे एयरबैग कंट्रोल यूनिट को बदले जाने तक इन गाड़ियों को नहीं चलाएं. इसके साथ ही लोगों को इस बारे में सूचित किया जाएगा और वे ऑथोराइज़ वर्कशॉप पर जाकर एयरबैग कंट्रोल यूनिट को बदलवा सकेंगे।

 

बता दें कि Maruti Suzuki की यह कार खास तौर पर कमर्शियल यूजर्स को टारगेट कर बेची जाती है. ये गाड़ी दो वेरिएंट- S Petrol और S CNG में आती है. इसके S पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 6.21 लाख रुपये और S CNG वेरिएंट की कीमत 7.16 लाख रुपये है

Maruti Suzuki DZire Tour S फीचर्स

 

पावर स्टीयरिंग
पावर विंडोज
फ्रंटएंटी लॉक
ब्रेकिंग सिस्टम
एयर कंडीशनर
ड्राइवर एयरबैग
पैसेंजर एयरबैग
ऑटोमैटिक क्लाइमेट
कंट्रोल फॉग लाइट्स
फ्रंट अलॉय व्हील्स

 

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश