Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Mahindra Thar के टक्कर में है Suzuki की ये धांसू SUV? भारत में मचा देगी तहलका!

Mahindra Thar के टक्कर में है Suzuki की ये धांसू SUV? भारत में मचा देगी तहलका!

नई दिल्ली: काफी समय से खबरें आ रही है कि Maruti Suzuki Jimny SUV का Long-Wheelbase वर्जन तैयार कर रही है, जिसे 2023 में पेश किया जा सकता है. अब इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Suzuki Jimny LWB (Long-Wheelbase) वर्जन 2022 में ही ग्लोबल डेब्यू करेगा. दरअसल, इस कंपनी ने यूरोप में SUV के प्रोडक्शन […]

SUV
inkhbar News
  • Last Updated: July 19, 2022 15:31:27 IST

नई दिल्ली: काफी समय से खबरें आ रही है कि Maruti Suzuki Jimny SUV का Long-Wheelbase वर्जन तैयार कर रही है, जिसे 2023 में पेश किया जा सकता है. अब इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Suzuki Jimny LWB (Long-Wheelbase) वर्जन 2022 में ही ग्लोबल डेब्यू करेगा. दरअसल, इस कंपनी ने यूरोप में SUV के प्रोडक्शन वर्जन की टेस्टिंग शुरू कर दी है. बता दें, European-spec Suzuki Jimny 4×4 ट्रैक्शन वाला 3-डोर मॉडल है और बहुत हार्ड रोड पर भी अच्छा एक्सपेरिएंस दे सकता है. हालांकि, Emission Norms के कारण SUV केवल यूरोप में एक कमर्शियल गाड़ी के रूप में उपलब्ध है. इस SUV का नया मॉडल लंबे व्हीलबेस वाला होगा और पुराने मॉडल से काफी लंबा होगा. इसकी रेंडरिंग भी सामने आ गई है.

 

New Suzuki Jimny LWB variant SUV में आपको मिल सकता है ये:

LWB की लंबाई 3,850mm
चौड़ाई 1,645mm
ऊंचाई 1,730mm
व्हीलबेस 2,550mm
ग्राउंड क्लियरेंस 210mm
SUV का कर्ब वेट 1,190 किलोग्राम
माइल्ड हाइब्रिड 1.5-लीटर K15C डुअल जेट पेट्रोल इंजन
103bhp पावर और 137Nm टार्क
5-स्पीड मैनुअल
6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

 

New Suzuki Jimny LWB variant, 3-दरवाजे Sierra लाइफस्टाइल SUV पर बेस्ड है, इस मॉडल का फ्रंट काफी हद तक Sierra के जैसा होगा. मिली जानकारी के मुताबिक, नई Suzuki Jimny LWB SUV में बॉक्सी स्टाइल में तैयार किया गया है. इस SUVमें पीछे की तरफ भी दरवाजे होंगे. इस SUV की साइड में तीन विंडो मिलेंगे. इस नए SUV का व्हीलबेस पहले के मुकाबले 300mm लंबा हो सकता है. इसके साथ ही इस SUV की लंबाई भी 300mm बढ़ सकती है. SUV में व्हीलबेस को लंबा करने से बूट और सीटों की दूसरी row , दोनों में ही स्पेस बढ़ेगा. बता दें अगर यह SUV भारत में आती है तो ये महिंद्रा थार को टक्कर देगी.