Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • बस 1 दिन का इंतजार और… आ रही है Jeep की ये शानदार कार, देखिये लुक

बस 1 दिन का इंतजार और… आ रही है Jeep की ये शानदार कार, देखिये लुक

2022 Jeep Grand Cherokee: जीप (Jeep) गाड़ी का लुक अपने-आप में सबसे अनोखा है. आपको बता दें, जीप (Jeep) अपनी नई ग्रैंड चेरोकी (New Grand Cherokee) को पेश करने वाली है. जी हाँ, बस एक दिन का इंतजार और कल 17 नवंबर को देश में नई ग्रैंड चेरोकी (New Grand Cherokee) लॉन्च हो जाएगी। इसके […]

बस 1 दिन का इंतजार और... आ रही है Jeep की ये शानदार कार, देखिये लुक
inkhbar News
  • Last Updated: November 16, 2022 20:22:38 IST

2022 Jeep Grand Cherokee: जीप (Jeep) गाड़ी का लुक अपने-आप में सबसे अनोखा है. आपको बता दें, जीप (Jeep) अपनी नई ग्रैंड चेरोकी (New Grand Cherokee) को पेश करने वाली है. जी हाँ, बस एक दिन का इंतजार और कल 17 नवंबर को देश में नई ग्रैंड चेरोकी (New Grand Cherokee) लॉन्च हो जाएगी। इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले ही कंपनी गाड़ी की प्री-बुकिंग शुरू कर चुकी है. इस गाड़ी को आप 1 लाख रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके बुक कर सकते हैं. आइये आपको इसके लॉन्च से पहले नई ग्रैंड चेरोकी (New Grand Cherokee) की कुछ तस्वीरें दिखाते हैं व इस गाड़ी की खासियतों के बारे में बताते हैं:

Inkhabar

जीप (Jeep) ने अपनी ग्रैंड चेरोकी (Grand Cherokee) को देश भारत में असेंबल करना चालू कर दिया है. बता दें, यह गाड़ी जीप (Jeep) की चौथी कार है जिसका प्रोडक्शन देश में बने प्लांट में किया जा रहा है. गाड़ी में आपको 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिल रहा है जो 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आएगा।

 

Inkhabar

फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको यह तमाम फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इतना ही नहीं, फीचर्स की लिस्ट काफी लंबी होने वाली है.

केबिन में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,
10.25 इंच फ्रंट पैसेंजर डिस्प्ले
10-इंच हेड-अप डिस्प्ले,
एडीएएस (फॉवर्ड कोलिशन वार्निंग),
न्यू ग्रैंड चेरोकी में पैनोरमिक सनरूफ,
सभी पैसेंजर के लिए थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट
अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल,
ड्राइवर ड्रासिनेस डिटेक्शन
ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन
समेत अन्य फीचर्स

 

Inkhabar

कीमत

देश में इसकी कीमत करीब 85 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है. यह कीमत (एक्स-शोरूम) है. देश में इसका मुकाबला इन गाड़ियों से रहने वाला है:

 

Mercedes-Benz GLE,
Audi Q7, BMW X5,
Volvo XC90

 

जानकारी के लिए बता दें, नवंबर व दिसंबर माह में इस SUV की महज 50 यूनिट तैयार की जाएगी. इसके बाद खरीदारों की प्रतिक्रिया के आधार पर प्रोडक्शन की स्पीड को बढ़ाया जाएगा।

 

 

यह भी पढ़ें :

 

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश