Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • जानिए Automatic कार खरीदने के 5 बड़े नुकसान, इस खबर में!

जानिए Automatic कार खरीदने के 5 बड़े नुकसान, इस खबर में!

Disadvantages of Automatic Cars: वे लोग जो अपनी गाड़ी पर ज्यादा कंट्रोल रखना चाहते हैं, वह मैन्युअल ट्रांसमिशन की गाड़ी लेना ज्यादा पसंद करते हैं. हालांकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली गाड़ियों को भी ज्यादा तरजीह दी जाने लगी है. ट्रैफिक में आराम की तलाश करने वालों को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स पसंद है. लेकिन आपको बता दें, हर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 3, 2022 19:44:04 IST

Disadvantages of Automatic Cars: वे लोग जो अपनी गाड़ी पर ज्यादा कंट्रोल रखना चाहते हैं, वह मैन्युअल ट्रांसमिशन की गाड़ी लेना ज्यादा पसंद करते हैं. हालांकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली गाड़ियों को भी ज्यादा तरजीह दी जाने लगी है. ट्रैफिक में आराम की तलाश करने वालों को ऑटोमैटिक गियरबॉक्स पसंद है.

लेकिन आपको बता दें, हर चीज में सिर्फ खूबी हो यह जरूरी है. ऐसे में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन तकनीक जितनी सुविधाजनक नज़र आती है, उतनी ही इसकी कमियां भी हैं. अब अगर आप ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली गाड़ी घर लाने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको इस ट्रांसमिशन के 5 नुकसान बताएंगे। जिसके बाद आपको यह जाने में सहूलियत होगी कि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली गाड़ी खरीदना आपके लिए कैसा होगा?

 

कीमत

 

ऑटोमैटिक कारों का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि ये मैनुअल ट्रांसमिशन कारों की तुलना में यह महँगे होते हैं. यानी कि अगर आपका बजट कम है तो बेहतर होगा कि आप अपने लिए एक मैनुअल कार खरीदें। मैनुअल वेरिएंट और ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत में कुछ हजार रुपये से लेकर हजारों लाखों तक का फर्क हो सकता है.

माइलेज

 

आपको बता दें, ऑटोमैटिक कार अपने आप गियर बदलती है. इस वजह से इस तरह की कार का माइलेज मैनुअल कार की तुलना में थोड़ा कम होता है। ऐसे में यदि आप अधिक माइलेज चाहते हैं, तो इस लिहाज से मैनुअल गाड़ी खरीदना आपके लिए सबसे अच्छा होगा। हालाँकि, तकनीक में बदलाव के कारण, कई गाड़ियों में राबर या ज्यादा माइलेज भी देखा गया है.

 

रखरखाव

 

गाड़ी के बाकी पार्ट्स की तरह ही, गियरबॉक्स में भी खराब हो सकती है, लेकिन आपको बता दें, ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की लागत ज्यादा होती है. ऐसे में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन को ठीक करने की लागत मैनुअल ट्रांसमिशन को ठीक कराने में ज्यादा होती है.

स्मूथनेस

 

बता दें, जब ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली कार गियर बदलती है तो आपको झटका महसूस हो सकता है. ऐसे में आपको इस तरह की गाड़ियों में स्मूथनेस की कमी लग सकती है. लेकिन अब ऐसी गाड़ियां भी पेश होने लगी है जो स्मूथ टोमैटिक ट्रांसमिशन ऑफर करती है.

ड्राइविंग की आदतें

अगर आप काफी वक़्त से मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली गाड़ी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो ऑटोमैटिक गाड़ी चलाने में आपको थोड़ी मुश्किलों का समाना करना पड़ सकता है. हो सकता है कि आपके पैर को बार-बार क्लच मिल जाए. ऐसे में हादसे का भी जोखिम बना रहता है.

 

यह भी पढ़ें

 

 

Tags