Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Mahindra Scorpio Classic हो गई लॉन्च, कीमत और खासियत सुनकर दिल खुश हो जाएगा

Mahindra Scorpio Classic हो गई लॉन्च, कीमत और खासियत सुनकर दिल खुश हो जाएगा

नई दिल्ली: Mahindra ने अपनी Scorpio SUV को हाल ही में नए वेरिएंट में पेश किया है. इसका नाम है Scorpio Classic. ताज़ा खबर की मानें तो Mahindra ने अब इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया है. आपको बता दें, Mahindra Scorpio Classic की कीमत 11.99 लाख रुपये जो कि एक्स-शोरूम है, इससे शुरू […]

Mahindra
inkhbar News
  • Last Updated: August 19, 2022 20:06:12 IST

नई दिल्ली: Mahindra ने अपनी Scorpio SUV को हाल ही में नए वेरिएंट में पेश किया है. इसका नाम है Scorpio Classic. ताज़ा खबर की मानें तो Mahindra ने अब इसकी कीमत का भी खुलासा कर दिया है. आपको बता दें, Mahindra Scorpio Classic की कीमत 11.99 लाख रुपये जो कि एक्स-शोरूम है, इससे शुरू होगी. आपको बता दें कि इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि ये कीमत इंट्रोडक्टरी है. इसका मतलब है कि कुछ दिनों बाद इसमें इजाफा हो सकता है. मालूम हो कि Scorpio Classic की बिक्री हाल ही में आई Mahindra Scorpio-N के साथ की जाएगी.

दो वेरिएंट में आती है ये SUV

Mahindra की यह SUV दो वेरिएंट- Classic S और Classic S11 में आती है. जहां Classic S की कीमत 11.99 लाख रुपये होगी, वहीं Classic S11 वेरिएंट की इंट्रोडक्टरी कीमत 15.49 लाख रुपये बताई जा रही है. बता दें, ये सभी कीमतें एक्स शोरूम है. इसके अलावा ये दोनों वेरिएंट 6 कलर ऑप्शन में आती है.

Scorpio Classic का इंटीरियर

9-इंच Android-बेस्ड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
स्क्रीन मिररिंग
डैशबोर्ड
सेंट्रल कंसोल
वुडेन इंसर्ट
प्रीमियम लुक
सनग्लास होल्डर
ऑडियो और क्रूज कंट्रोल
डायमंड पैटर्न डिज़ाइन

Scorpio Classic का इंजन

जानकारी के लिए आपको बता दें कि Mahindra Scorpio Classic में आपको mHawk डीजल इंजन दिया गया है. इसमें आपको 2.2-लीटर का डीजल इंजन मिलता है, जो 132 PS की अधिकतम पावर और 300 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. गियरबॉक्स की बात करें तो Mahindra Scorpio Classic में आपको सिर्फ 6 स्पीड ट्रांसमिशन मिलता है. इतना ही नहीं कमाल की बात यह है कि Mahindra Thar में इस इंजन के साथ आपको 4WD का भी फीचर मिलता है, जिसके बारे में ऊपर आपको बताया गया है.

हालांकि, Mahindra Scorpio Classic को एक किफायती मॉडल के रूप में लाया जा रहा है, जिसके चलते आपको इसमें ऑटोमैटिक या 4WD का ऑप्शन तो नहीं मिलेगा।

(Disclaimer: यहां दी गई खबर इंटरनेट पर मौजूद आम जानकारियों पर आधारित है. इनख़बर इसमें शामिल तथ्यों की पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट