नई दिल्ली: घरेलू बाजार की दिग्गज ऑटोमेकर मारुति सुजुकी ने, अपनी कारों की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। ये बढ़ी हुई कीमत आज से ही लागू हो जाएगी। अब मारुति सुजुकी(Maruti Cars Price Hike) की कार खरीदने के लिए ग्राहकों को इसकी बढ़ी हुई कीमत देनी होगी। चलिए जानते हैं कंपनी की तरफ से गाड़ियों की कीमत पर कितनी बढ़ोतरी की गयी है।
बता दें कि कंपनी ने अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी करते हुए ऐलान किया है कि कीमत में की जा रही ये बढ़ोतरी सभी मॉडल्स पर लागू होगी। वहीं मारुति सुजुकी घरेलू बाजार में हैचबैक, सेडान, एसयूवी से लेकर एमयूवी तक की बिक्री करती है और इनमें से ज्यादातर गाड़ियां अपने सेगमेंट में पॉपुलर हैं। इस लिस्ट में ऑल्टो से लेकर वैगन आर, बलेनो, फ्रॉन्क्स,स्विफ्ट, ब्रेजा, डिजायर के अलावा अर्टिगा और इन्विक्टो जैसी(Maruti Cars Price Hike) गाड़ियां भी शामिल हैं।
जानकारी दे दें कि कंपनी की तरफ से अपनी गाड़ियों की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया गया है, जो कि लगभग 0.45 फीसद तक देखने को मिलेगी और ये बढ़ोतरी गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली के हिसाब से की जाएगी।
मारुति सुजुकी की गाड़ियों की बढ़ी हुई कीमतें 16 जनवरी से लागू होंगी। इसके चलते मारुति की कार खरीदने का प्लान बना रहे लोगों को अब बढ़ी हुई कीमत का भुगतान करना पड़ेगा।
आपको जानकारी दे दें कि मारुति सुजुकी घरेलू बाजार की टॉप पैसेंजर कार विक्रेता है। जिसकी स्विफ्ट, वैगन आर, बलेनो, ब्रेजा और अर्टिगा जैसी गाड़ियों की तगड़ी डिमांड रहती है।
यह भी पढ़े: