Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • 3.24 लाख में गाड़ी खरीदने का मौका, Maruti कर रही है OLD Model की बिक्री!

3.24 लाख में गाड़ी खरीदने का मौका, Maruti कर रही है OLD Model की बिक्री!

नई दिल्ली: साल का आखिरी महिना भी जल्द ही आने वाला है. ऐसे में 2022 के खत्म होने से पहले तमाम कार कंपनियां अपनी पुरानी गाड़ियों के स्टॉक को जल्द से जल्द खत्म करना चाहती हैं. जिससे कि आने वाले साल में नए स्टॉक के बिक्री पर ध्यान दिया जा सके. ऐसे में वो लोग […]

3.24 लाख में गाड़ी खरीदने का मौका, Maruti कर रही है OLD Model की बिक्री!
inkhbar News
  • Last Updated: November 10, 2022 17:20:30 IST

नई दिल्ली: साल का आखिरी महिना भी जल्द ही आने वाला है. ऐसे में 2022 के खत्म होने से पहले तमाम कार कंपनियां अपनी पुरानी गाड़ियों के स्टॉक को जल्द से जल्द खत्म करना चाहती हैं. जिससे कि आने वाले साल में नए स्टॉक के बिक्री पर ध्यान दिया जा सके.

ऐसे में वो लोग जो कम दाम में गाड़ी खरीदने का सपना रखते हैं उनके लिए ये खबर बेहद ही काम की साबित होने वाली हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं, भारत में सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने का ख़िताब मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने नाम कर लिया है. अब इस साल के अंत में मारुति सुजुकी ने अपने 2022 के स्टॉक को निकालने के लिए अपनी गाड़ियों पर शानदार डिस्काउंट दे रही है.

 

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) दे रही है Offer

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपनी गाड़ियों के पुराने स्टॉक पर बेहतरीन एमआरपी प्रतिभा डिस्काउंट (Best MRP Pratibha Discount) वाला Offer शुरू किया है. इस Offer के तहत आप आप मारुति सुजुकी की गाड़ी को सबसे सस्ते एक्स-शोरूम कीमत 3.4 लाख पर घर ला सकते हैं.

 

Maruti S-presso पर 61 हज़ार की छूट

Inkhabar

मारुति सुजुकी की गाड़ी एस्प्रेसो (Maruti S-presso) पर 61000 का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. गाड़ी की कीमत 4.25 लाख रुपए है व ऑफर के बाद इस गाड़ी को आप महज 3.7 लाख रुपए में शोरूम से खरीद सकते हैं.

 

 

Maruti Celerio पर 56 हजार का डिस्काउंट

Inkhabar

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी सेलेरियो पर आपको 56 हजार की छूट दी जा रही है. गाड़ी की शोरूम कीमत 5.23 लाख है और डिस्काउंट के बाद आप यह गाड़ी 4.8 लाख रुपए में खरीद सकते हैं.

 

 

Maruti Alto K10 मिल रही है 3.3 लाख में

Inkhabar

Maruti (मारुति) की सबसे सफल गाड़ियों में Maruti Alto K10 भी शामिल रही हैं. इस गाड़ी की शोरूम कीमत 3.99 लाख है जिसपर आपको 62 हजार रुपये का शानदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. ऑफर के बाद से इस गाड़ी की कीमत महज 3.3 लाख रुपये रह जाती हैं.

 

सबसे सस्ते में यहां से करवाएं रजिस्ट्रेशन

 

किसी भी गाड़ी को खरीदने के बाद सबसे बड़ा खर्च गाड़ी के रजिस्ट्रेशन में आता है. ऐसे में अगर आप भी अपनी गाड़ी के लिए सस्ते में रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आप हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले से अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.

ऐसा इसलिए क्योंकि औसत तौर पर इस जिले में भारत के अन्य किसी भी जिले व राज्य में होने वाले रजिस्ट्रेशन से लगभग आधा खर्च कम हो जाता है. क्योंकि यहां पर टैक्स कम है, इस तरह से आपकी बचत हो सकती है.

 

यह भी पढ़ें