Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • आ गई Maruti Jimny 5-door, गाड़ी की तस्वीरें देखकर हो जाएगा प्यार

आ गई Maruti Jimny 5-door, गाड़ी की तस्वीरें देखकर हो जाएगा प्यार

Maruti Suzuki Jimny 5-door: साल 2023 में देश के कार खरीदारों को जिस एक गाड़ी का बेसब्री से इंतजार है, उनमें से एक मारुति सुजुकी जिम्नी भी शामिल है. मौजूदा समय में विदेशी बाजारों में 3-डोर मारुति जिम्नी को बेचा जाता है. आपको बता दें, देश में इस एसयूवी का 5-डोर वर्जन भी पेश होने […]

Maruti Jimny 5-door
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2023 19:27:29 IST

Maruti Suzuki Jimny 5-door: साल 2023 में देश के कार खरीदारों को जिस एक गाड़ी का बेसब्री से इंतजार है, उनमें से एक मारुति सुजुकी जिम्नी भी शामिल है. मौजूदा समय में विदेशी बाजारों में 3-डोर मारुति जिम्नी को बेचा जाता है. आपको बता दें, देश में इस एसयूवी का 5-डोर वर्जन भी पेश होने जा रहा है. लेकिन बहुत कम लोगों को ही इस बारे में पता है कि जापान में 5-डोर जिम्नी काफी पहले ही पेश की जा चुकी है. आइये आपको इस गाड़ी की कुछ लेटेस्ट तस्वीरों से रूबरू करवाते हैं:

 

 

जानकारी के लिए बता दें, यह तीनों एसयूवी को दिल्ली ऑटो एक्सपो इवेंट में पेश किये जाने की उम्मीद है. खबरों के मुताबिक, सबसे पहले मारुति बलेनो क्रॉस (Maruti Baleno Cross) फिर जिम्नी 5-डोर लाइफस्टाइल एसयूवी (Jimny 5-door lifestyle SUV) और आखिर में थ्री-रो एमपीवी (three-row MPV) को लॉन्च किया जा सकता है.

 

Maruti Suzuki Jimny 5-Door (मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर)

इस SUV का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है. इस गाड़ी को पहले टेस्टिंग में भी देखा जा चुका है. गाड़ी की लीक हुई तस्वीरों के हिसाब से Maruti Suzuki, 5-Door वाली Jimny को पेश कर सकती है. इस गाड़ी में आपको पीछे की सीट पर बड़ा लेगरूम दिए जाने की उम्मीद है. इस गाड़ी के लॉन्च की बात करें तो, Maruti Suzuki Jimny 5-Door (मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर) 2023 में पेश की जा सकती है. बहुत सारे लोग

 

Inkhabar

बता दें कि भारत में 5-डोर मारुति सुजुकी जिम्नी का मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गोरखा जैसी एसयूवी से होगा। यह कस्टम निर्मित Jimny के समान दिख सकती है। लेकिन उसमें आपको इतनी ज़्यादा एक्सेसरीज देखने को नहीं मिलती है. 5-डोर जिम्नी में 1.5-लीटर इंजन होगा, जो ऑटोमैटिक और मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमतें 10 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है।

 

 

 

 

यह भी पढ़ें