Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Maruti Suzuki: इस महीने उठाएं मारुति की कारों पर मौके का फायदा, मिल रहा है भारी डिस्काउंट

Maruti Suzuki: इस महीने उठाएं मारुति की कारों पर मौके का फायदा, मिल रहा है भारी डिस्काउंट

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी अपने एरिना लाइनअप पर इस जनवरी में ऑल्टो K10, वैगन आर, स्विफ्ट और डिजायर जैसे मॉडलों पर छूट और लाभ की पेशकश कर रही है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर शामिल हैं। लेकिन ब्रेज़ा और अर्टिगा पर कोई छूट नहीं है। चलिए जानते हैं कि किस मॉडल पर […]

Maruti Suzuki:
inkhbar News
  • Last Updated: January 10, 2024 18:04:56 IST

नई दिल्ली: मारुति सुजुकी अपने एरिना लाइनअप पर इस जनवरी में ऑल्टो K10, वैगन आर, स्विफ्ट और डिजायर जैसे मॉडलों पर छूट और लाभ की पेशकश कर रही है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर शामिल हैं। लेकिन ब्रेज़ा और अर्टिगा पर कोई छूट नहीं है। चलिए जानते हैं कि किस मॉडल पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

ऑल्टो K10

बता दें कि मारुति ऑल्टो K10 के सभी पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट(Maruti Suzuki) पर 47,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसमें 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है और ऑल्टो K10 में 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 67hp और 89Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है। यह गाड़ी 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के विकल्प में मौजूद है। वहीं मारुति ऑल्टो के10 के माइलेज की बात करें तो अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर 24.39 से 33.85 kmpl तक का है और यह 5 सीटर हैचबैक है।

 

मारुति सुजुकी एस प्रेसो

इसमें ऑल्टो के समान 67hp, 1.0-लीटर इंजन से लैस है और इसमें 5-स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। इस गाड़ी में सीएनजी वेरिएंट भी मौजूद है। बता दें कि एस प्रेसो के सभी पेट्रोल वेरिएंट पर 44,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें 23,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। वहीं सीएनजी वेरिएंट पर केवल 18,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। अगर इसकी माइलेज की बात करें तो अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर 24.44 से 32.73 kmpl तक का है।

सेलेरियो

मारुति सुजुकी सेलेरियो सभी पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट(Maruti Suzuki) पर 44,000 रुपये तक का कुल डिस्काउंट मिल रहा है। यह गाड़ी भी एस प्रेसो के समान 67hp, 1.0-लीटर इंजन से लैस है, जो 5-स्पीड मैनुअल या AMT से जुड़ा है। इसकी माइलेज की बात करें तो अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर 24.97 से 26.68 kmpl तक का है।

 

वैगन आर

मारुति सुजुकी वैगन आर पर इस महीने 41,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि इसमें 15,000 रुपये तक का नकद लाभ, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 6,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है और वैगन आर में 67hp, 1.0-लीटर इंजन और 90hp, 1.2-लीटर इंजन का विकल्प मिलता है। दोनों इंजन को पांच स्पीड मैनुअल या पांच स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 1.0-लीटर इंजन के साथ सीएनजी वेरिएंट भी उपलब्ध है, जिस पर 36,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। इसकी माइलेज की बात करें तो अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर 23.56 से 34.05 kmpl तक का है ।

स्विफ्ट

मारुति सुजुकी स्विफ्ट पर इस महीने 37,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 10,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस मिल रहा है। स्विफ्ट 90hp, 1.2-लीटर इंजन से लैस है। जो पांच स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध है। जानकारी दे दें कि इसका मुकाबला हुंडई ग्रैंड आई10 निओस और टाटा टियागो से होता है।

डिजायर

इसमें, स्विफ्ट के समान 90hp, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो पांच स्पीड मैनुअल या एएमटी गियरबॉक्स से जुड़ा है। इस पर 17,000 रुपये तक की छूट मिल रही है, जिसमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 7,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। हालांकि, कोई नकद छूट उपलब्ध नहीं है। डिजायर के सीएनजी वेरिएंट पर भी कोई ऑफर नहीं है और इसका मुकाबला हुंडई ऑरा, होंडा अमेज और टाटा टिगोर से होता है।

यह भी पढ़े: