Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • इस जगह मिल रही है सस्ते में Maruti की गाड़ियां, जल्दी से खरीद लें!

इस जगह मिल रही है सस्ते में Maruti की गाड़ियां, जल्दी से खरीद लें!

Used Cars: देश में पुरानी गाड़ियों का बाजार लगातार बढ़ रहा है. तमाम कारणों से बड़ी संख्या में लोग पुरानी गाड़ी खरीदते हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि घर खरीदने के बाद किसी के लिए भी कार खरीदना शायद दूसरी सबसे अहम खरीदारी होती है. इसके लिए आपको काफी सारे पैसे खर्च करने पड़ते हैं. यही […]

Sawai Madhopur, India - March 1, 2022: Compact crossover car Maruti Suzuki Vitara Brezza in a city street.
inkhbar News
  • Last Updated: December 2, 2022 18:20:42 IST

Used Cars: देश में पुरानी गाड़ियों का बाजार लगातार बढ़ रहा है. तमाम कारणों से बड़ी संख्या में लोग पुरानी गाड़ी खरीदते हैं. ऐसा इसलिए भी क्योंकि घर खरीदने के बाद किसी के लिए भी कार खरीदना शायद दूसरी सबसे अहम खरीदारी होती है. इसके लिए आपको काफी सारे पैसे खर्च करने पड़ते हैं. यही वजह है कि पुरानी कार को खरीदना बड़ा फायदा मना जाता है. आप सस्ती कार खरीदने की जरूरत और शौक दोनों को पूरा कर सकते हैं. ईएमआई के बोझ तले दबे रहने के बजाय पुरानी कार को सस्ता खरीदना बेहतर है.

 

ऐसे में अगर आप भी पुरानी कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ क्लासिक कारों की जानकारी लेकर आए हैं. बता दें, इन गाड़ियों को मारुति सुजुकी ट्रू वैल्यू (Maruti Suzuki True Value) की वेबसाइट पर देखा है. ये सभी कारें पुरानी हैं और कम कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. आइये आपको इन पुरानी कारों के बारे में जानकारी देते हैं.

• Maruti 800 STD

गुजरात के भुज में एक मारुति 800 एसटीडी (Maruti 800 STD) की कीमत 33,000 रुपये बताई जा रही है. यह गाड़ी 2010 मॉडल की है और अब तक 98062 किमी इस्तेमाल की जा चुकी है. पेट्रोल इंजन वाली यह कार के फर्स्ट ओनर हैं जिसका रजिस्ट्रेशन भी भुज का है.

 

• Maruti 800 STD

 

गोरखपुर एक मारुति 800 एसटीडी ( Maruti 800 STD) की माँगी गई कीमत 36,000 रुपये है. यह गाड़ी 2007 मॉडल की है और अब तक (वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार) 16398 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है. पेट्रोल इंजन वाली इस कार फर्स्ट ओनर हैं जिसका रजिस्ट्रेशन भी गोरखपुर का ही है.

 

 

• Maruti Wagon R VXI

 

– गुरुग्राम में मारुति वैगन आर वीएक्सआई (Maruti Wagon R VXI) के लिए 49000 रुपये की माँग की जा रही है. यह गाड़ी 2010 का मॉडल जो 146,446 किमी इस्तेमाल की जा चुकी है. बता दें, यह कार फोर्थ ओनर है जिसका रजिस्ट्रेशन गुरुग्राम का ही है.

 

(Disclaimer: हम आपको पुरानी गाड़ी खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं. यह खबर सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है.)

 

 

यह भी पढ़ें

 

 

 

 

Tags

certified used cars ola used cars olx used cars in noida Second Hand Cars second hand cars in delhi second hand cars in noida under 1 lakh second hand cars on emi used car in noida under 2 lakh used car in noida under 3 lakh Used Cars used cars in delhi used cars in delhi direct owner used cars in ghaziabad used cars in noida cars24 ईएमआई पर सेकेंड हैंड कारें ओला की पुरानी कारें गाजियाबाद में इस्तेमाल की गई कारें गाजियाबाद में पुरानी कारें दिल्ली के पुरानी कारें दिल्ली में पुरानी कारें दिल्ली में सेकेंड हैंड कार नोएडा में 1 लाख से कम की सेकेंड हैंड कारें नोएडा में 2 लाख से कम की पुरानी कार नोएडा में 2 लाख से कम में पुरानी कार नोएडा में इस्तेमाल की गई 3 लाख से कम की कार नोएडा में ओएलएक्स पुरानी कारें नोएडा में पुरानी कारें नोएडा में सेकेंड हैंड कार खरीदें पुरानी कारें बेस्ट सेकेंड हैंड कारें सर्टिफाइड पुरानी कारें सेकेंड हैंड कारें