Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • माइलेज में Maruti Alto से भी ज्यादा और कीमत सिर्फ इतनी! हर महीने बचेंगे हजारों रुपये

माइलेज में Maruti Alto से भी ज्यादा और कीमत सिर्फ इतनी! हर महीने बचेंगे हजारों रुपये

नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम इतने बढ़ चुके है कि अब लोगों को अपने गाड़ी से आने-जाने का खर्च बचाने के लिए CNG कारों के तरीके तलाशने पड़ रहे हैं क्योंकि CNG सस्ती है और CNG के साथ आपकी गाड़ी ज्यादा माइलेज भी देती है. ऐसे में अगर आप अपने लिए कोई CNG कार लेने […]

माइलेज में Maruti Alto से भी ज्यादा और कीमत सिर्फ इतनी! हर महीने बचेंगे हजारों रुपये
inkhbar News
  • Last Updated: July 14, 2022 17:22:23 IST

नई दिल्ली: पेट्रोल के दाम इतने बढ़ चुके है कि अब लोगों को अपने गाड़ी से आने-जाने का खर्च बचाने के लिए CNG कारों के तरीके तलाशने पड़ रहे हैं क्योंकि CNG सस्ती है और CNG के साथ आपकी गाड़ी ज्यादा माइलेज भी देती है. ऐसे में अगर आप अपने लिए कोई CNG कार लेने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको एक ऐसी CNG कार के बारे में बताने वाले हैं, जो आपको Maruti Suzuki Alto से भी ज्यादा माइलेज देगी. जी हां, Maruti की ही एक और कार है, जो Alto से भी ज्यादा माइलेज देती है. इस कार का नाम है- Maruti Suzuki Celerio. Maruti ने इसी साल की शुरुआत में Celerio का CNG वर्जन लॉन्च किया था. Maruti Suzuki Celerio CNG वेरिएंट की कीमत 6.69 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है. बहरहाल, इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 5.25 लाख रुपये से लेकर 7 लाख रुपये तक है.

Alto से ज्यादा माइलेज देगी Maruti Suzuki Celerio

Maruti Suzuki की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, Celerio CNG का माइलेज Alto की तुलन में करीब 4 किलोमीटर ज्यादा है. Celerio का माइलेज 35.60 किलोमीटर प्रति किलोग्राम CNG का है जबकि Alto का माइलेज 31.59 किलोमीटर प्रति किलोग्राम CNG का है. जानकारी के लिए बता दें पेट्रोल वाली Celerio का माइलेज भी पेट्रोल वाली Alto से ज्यादा है. वहीं Alto का पेट्रोल वर्जन 22.05km/l का माइलेज देता है जबकि Celerio पेट्रोल आपको अलग-अलग वेरिएंट के आधार पर 24.97km/l से लेकर 26.68 km/l तक का माइलेज दे सकती है. ऐसे में Celerio आपके अच्छे-खासे पैसे बचा सकती है.

Maruti Suzuki Celerio फीचर्स

-1.0-लीटर पेट्रोल इंजन

-सीएनजी का ऑप्शन

-कार में 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,

-एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले

-सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

-इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन

-पैसिव कीलैस एंट्री

-ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स

-एबीएस के साथ ईबीडी

-हिल-होल्ड असिस्ट

पेट्रोल वर्जन में:

-5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड)

-5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन दिया जाता है लेकिन

CNG वेरिएंट में:

-5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?