Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Nissan का जबरदस्त धमाका, एक साथ अपनी 3 SUV से उठाया पर्दा!

Nissan का जबरदस्त धमाका, एक साथ अपनी 3 SUV से उठाया पर्दा!

Nissan: निसान इंडिया ने आज यानी कि 18 तारीख को अपनी 3 नई SUV को पेश कर दिया है. इन तीन SUV में शामिल है: Nissan X-Trail, Nissan Qashqai, Nissan Juke संबंधित खबरें iPhone 16, iPhone 15, MacBook, iPad और Apple Watch पर बंपर डिस्काउंट, यहां चेक करें बेहतरीन डील्स कल से पेट्रोल पंपों पर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 18, 2022 16:31:28 IST

Nissan: निसान इंडिया ने आज यानी कि 18 तारीख को अपनी 3 नई SUV को पेश कर दिया है. इन तीन SUV में शामिल है:

Nissan X-Trail,
Nissan Qashqai,
Nissan Juke

आपको बता दें कि इनमें से निसान एक्स-ट्रेल (Nissan X-Trail) सबसे पहले लॉन्च की जाएगी। फिलहाल, इनके बारे में ऑफिशियल तौर से कोई पुख्ता ऐलान नहीं किया गया है. बताते चलें कि कंपनी देश में अपनी Nissan X-Trail की टेस्टिंग पर पूरा जोर दे रही है. जल्द ही इस गाड़ी की बिक्री शुरू हो जाएगी। ये सभी गाड़ियां e-Power हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगी।

बता दें कि, e-Power हाइब्रिड टेक्नोलॉजी कंपनी की स्ट्रॉन्ग हाईब्रिड टेक्नोलॉजी है. आइए इन तीनों गाड़ियों की डिटेल्स के बारे में जानते हैं.

 

Nissan X-Trail

Nissan X-Trail इन तीनों में से सबसे बड़ी SUV है. नई X-Trail में आपको दो इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे. दोनों इंजन 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल होंगे जिसमें आपको कंपनी की e-Power हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी जाएगी। इसमें आपको फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम की फैसिलिटी भी मिलेगी। कीमत की बात करें तो ये तकरीबन 29.74 लाख रुपये से शुरू होती हैं.

 

Nissan Qashqai

Nissan Qashqai में आपको वी-मोशन ग्रिल और बूमरैंग LED मैट्रिक्स हेडलैंप देखने को मिल जाते हैं. बात करें इंजन की तो इसमें आपको 12V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है. इस SUV में आपको ePower पॉवरट्रेन भी दी जाएगी। इसकी कीमतों के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.

 

Nissan Juke

Nissan Juke तीनों में से सबसे छोटी एसयूवी है. इसमें आपको सिक्स -स्पीड मैनुअल के साथ पैडल शिफ्टर्स और सेवन-स्पीड ड्यूल-क्लच डीसीटी गियरबॉक्स भी मिल जाते हैं. इस गाड़ी में में आपको स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ कई सारी सहूलियतें मिल जाती हैं:

• 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
• टॉमटॉम लैंप,
• लाइव ट्रैफिक

 

यह भी पढ़ें