Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Hyundai की इस गाड़ी पर 10-20 हजार नहीं बल्कि पूरे 1 लाख का मिल रहा है ऑफर, जल्दी करें!

Hyundai की इस गाड़ी पर 10-20 हजार नहीं बल्कि पूरे 1 लाख का मिल रहा है ऑफर, जल्दी करें!

Hyundai Electric Car: दिवाली बस आ ही गई है. ऐसे में तमाम कार बनाने वाली कपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए शानदार ऑफर दे रही है. ऐसे में अगर आप भी इस दिवाली अपने घर अपने लिए एक नई गाड़ी लाना चाहते हैं तो Hyundai Kona ईवी आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2022 19:33:53 IST

Hyundai Electric Car: दिवाली बस आ ही गई है. ऐसे में तमाम कार बनाने वाली कपनियां अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए शानदार ऑफर दे रही है. ऐसे में अगर आप भी इस दिवाली अपने घर अपने लिए एक नई गाड़ी लाना चाहते हैं तो Hyundai Kona ईवी आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. आपको बता दें कि इस गाड़ी पर कंपनी आपको छोटे-मोटे नहीं बल्कि अच्छा-खासा डिस्काउंट दे रही है. इस गाड़ी में आपको बेहतरीन पावर रेंज भी मिलती है. तो चलिए आपको इस गाड़ी की सभी खासियतों के बारे में बताते है.

Hyundai Electric Car

Hyundai की ये एसयूवी इलेक्ट्रिक सेग्मेंट के तहत पेश की गई फर्स्ट कार है. हुंडई ने इस गाड़ी को काफी उम्मीदों से लॉन्च किया था. बीते वक्त के बाद इस साल इस गाड़ी की बिक्री में अच्छी बढ़त देखने को मिली है.

 

पोवर रेंज

हुंडई की ये शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी कार, प्रीमियम एंड डुअल टोन, दोनों वेरिएंट्स में ही उपलब्ध है. वहीं बात करें इसकी कीमत की तो 5 सीटों वाली इलेक्ट्रिक SUV के प्रीमियम वेरिएंट की कीमत लगभग 23.84 लाख रुपये जबकि इसके डुअल टोन वेरिएंट की कीमत 24.03 लाख रुपये है. आपको बता दें ये कीमतें एक्स-शोरूम (दिल्ली) है. इस गाड़ी में आपको 39.2 kWh की कपैसिटी वाले बैटरी-पैक मिल जाता है. एक बार फुल चार्ज में ये गाड़ी 452 km की रेंज ऑफर करती है.

इसके अलावा स्पीड की बात करें तो ये गाड़ी महज 9.7 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड को टच कर लेती हैं. इसमें आपको तीन चार्जिंग ऑप्शन दिए गए हैं. 2.8 kW पोर्टेबल चार्जर की मदद से इसे 19 घंटे, 7.2 kW वॉल-बॉक्स चार्जर की मदद से इसे 6 घंटे 10 मिनट और 50kW फास्ट चार्जरसे 60 मिनट का समय लगता है.

 

ख़ास फीचर्स

 

7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
wireless फोन चार्जिंग,
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट,
एक सनरूफ,
क्रूज कंट्रोल,
लम्बर सपोर्ट,
रियर वेंट्स के साथ auto AC,
10-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट,
6 एयरबैग,
इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC),
व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट,
हिल असिस्ट कंट्रोल,
all-wheel Disk ब्रेक,
isofix चाइल्ड सीट एंकरेज,
एक रियर कैमरा,
(TPMS)

 

इसके साथ ही कंपनी इस महीने कार पर लगभग 1,00,000 रुपये तक का ऑफर भी दे रही है.

 

यह भी पढ़ें

 

 

Tags