Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Ola का सबसे सस्ता Electric Scooter लॉन्च, ₹999 में करें बुक

Ola का सबसे सस्ता Electric Scooter लॉन्च, ₹999 में करें बुक

Ola Electric Scooter: फॉर-व्हीलर हो या टू व्हीलर लोग अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं. यही वजह है कि तमाम मोटर कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट को मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है. इस मामले में Ola भी पीछे नहीं है. Ola ने इस दिवाली एक तमाम खरीदारों के लिए बड़ा ऐलान कर […]

Ola Electric Scooter
inkhbar News
  • Last Updated: October 22, 2022 15:48:10 IST

Ola Electric Scooter: फॉर-व्हीलर हो या टू व्हीलर लोग अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं. यही वजह है कि तमाम मोटर कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट को मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है. इस मामले में Ola भी पीछे नहीं है. Ola ने इस दिवाली एक तमाम खरीदारों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है.

 

जी हां, Ola ने अपनी Electric बिक्री बढ़ाने के लिए इस दिवाली अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें, Ola कंपनी ने अगस्त के महीने में अपना S1 Electric Scooter को लॉन्च किया था. जी हां, अब आपको बता दें कि कंपनी के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक और किफायती वर्जन आज लॉन्च हो चुका है.

Ola S1 Air

आपको बताते चलें कि इस Electric Scooter का नाम Ola S1 Air है. Ola का ये मॉडल इसके पुराने वेरिएंट S1 का ही नया वेरिएंट हैं. इसमें ध्यान देने वाली बात ये है कि ये नया मॉडल काफी किफायती है जिसके चलते इसकी कीमत भी काफी कम है. रेंज एंड पॉवर की बात करें तो इसमें आपको 100KM से ज्यादा की रेंज मिलेगी। इस स्कूटर को बुक करने की कीमत मात्र 999 रुपये है. इतना ही नहीं, दिवाली के मौके पर आपको इस स्कूटर पर 5 हजार रुपये का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. आइये आपको इसकी कीमत और खासियतों के बारे में भी बताते है:

 

कीमत और बुकिंग

इस नए Ola S1 की कीमत 79,999 रुपये के आस-पास है. बता दें ये कीमत एक्स-शोरूम हैं. अब आपको बता दें कि ये खास कीमत आज से सिर्फ अगले 3 दिन यानी कि दिवाली (24 अक्टूबर) तक वैलिड है. बाद में इसकी कीमतों में 5000 रुपये का इजाफा किया जाएगा। इस स्कूटर की डिलीवरी अप्रैल से शुरू होगी।

 

बैटरी एंड रेंज

2.5 kWh बैटरी पैक,
ARAI-सर्टिफाइड 101KM रेंज,
टॉप-स्पीड 90 किमी प्रति घंटा,
500W पोर्टेबल चार्जर दिया,
4.5 घंटे में फुल चार्ज,

 

Ola Electric Scooter फीचर्स

डुअल-टोन पेंट फिनिश,
नया फ्लैट फुटबोर्ड,
नया रियर ग्रैब हैंडल,
एक अपडेटेड सिंगल-सीट
रिवर्स मोड,
साइड स्टैंड अलर्ट,
इको एंड स्पोर्ट्स ,
म्यूजिक प्लेबैक,
34 लीटर बूट स्पेस

 

 

यह भी पढ़ें