Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Honda Civic Type R की तस्वीरें आईं सामने, देखकर कहेंगे आज ही खरीदना है!

Honda Civic Type R की तस्वीरें आईं सामने, देखकर कहेंगे आज ही खरीदना है!

नई दिल्ली: Honda ने Civic nameplate के 50 साल पूरे होने के मौके पर आखिरकार न्यू Civic Type R को अनवील कर दिया है. हालांकि, ये हमारे देश भारत के लिए नहीं है. इसे यूरोप में पेश किया गया है. आपको बता दें, न्यू Civic Type R को यूरोप में 2023 की शुरुआत में लॉन्च […]

Honda Civic Type R की तस्वीरें आईं सामने, देखकर कहेंगे आज ही खरीदना है!
inkhbar News
  • Last Updated: July 21, 2022 18:25:59 IST

नई दिल्ली: Honda ने Civic nameplate के 50 साल पूरे होने के मौके पर आखिरकार न्यू Civic Type R को अनवील कर दिया है. हालांकि, ये हमारे देश भारत के लिए नहीं है. इसे यूरोप में पेश किया गया है. आपको बता दें, न्यू Civic Type R को यूरोप में 2023 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा. गौरतलब है न्यू Civic Type R मॉडल ने हाल ही में जापान में सुजुका सर्किट में फ्रंट-व्हील ड्राइव लैप रिकॉर्ड तोड़ा था जिसके बाद Honda ने दावा है कि यह रिफाइंड एलिमेंट्स के साथ पेश की आएगी. नए मॉडल के डिजाइन को भी काफी अपडेट किया गया है, जिससे यह और ज्यादा स्टाइलिश हो जाती है. हल्के कंपोनेंट्स और नए रिवाइस्ड पावरट्रेन के साथ न्यू Civic Type R अब तक की सबसे ज्यादा रेस्पॉन्सिव और पावरफुल कार है.

न्यू Civic Type R हाल ही में पेश की गई Civic e:HEV पर बेस्ड है. न्यू Civic Type R मॉडल को स्पोर्टियर लुक देने के लिए इसे नीचा और चौड़ा बनाया गया है. इसमें फ्लेयर्ड व्हील आर्च और हल्के 19-इंच मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स हैं, जो बीस्पोक मिशेलिन पायलट स्पोर्ट 4S टायर्स के साथ आते हैं. इसमें आपको आगे नीचे की ओर एक बड़ी ग्रिल मिलती है, जिसे कुछ इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि वह इंजन में एयरफ्लो को बढ़ाए. इसके साथ ही, बोनट में फ्रंट एंड के आसपास एयरफ्लो को और बेहतर बनाने के लिए एक वेंट भी दिया गया है.

इसके अलावा आगे के पहियों के पीछे बड़ा एपर्चर वेंट और एक बड़ा रियर डिफ्यूज़र है न्यू Civic Type R को इस ज्यादा बेहतर बनाता है. न्यू Civic Type R आर को पुराने चैंपियनशिप व्हाइट, सॉलिड रैली रेड, रेसिंग ब्लू, क्रिस्टल ब्लैक और सोनिक ग्रे पर्ल सहित कई कलर ऑप्शन्स में पेश किया गया है. न्यू Civic Type R का केबिन Civic e:HEV जैसा ही है. हालांकि, इसमें आपको 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल कॉकपिट और स्पोर्ट्स सीट भी मिलती हैं.

 

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?