नई दिल्ली. रेनॉ इस महीने के अंत तक या सितंबर की शुरुआत में रेनॉ ट्राइबर को सड़कों पर उतारने जा रही है. रेनॉ ट्राइबर लोवर मिड रेंज बजट सेक्शन में साधारण कार के साथ एसयूवी का लुक देने वाली गाड़ी है. रेनॉ इंडिया ने रेनॉ ट्राइबर की बुकिंग शुरू कर दी है. आप रेनॉ मोटर्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन रेनॉ के अधिकृत डीलरशीप के पास जाकर 11,000 रुपये में रेनॉ ट्राइबर की प्री बुकिंग करवा सकते हैं. अगले महीने तक इसकी डिलिवरी शुरू हो जाएगी. आइए जानते हैं रेनॉ ट्राइबर की विशेषताओं, खूबियों और इंजन क्षमता के बारे में सब कुछ.
कलर ऑप्शंस –
रेनॉ ट्राइबर में ग्राहकों को पांच कलर विकल्प मिल रहे हैं – मेटल मस्टर्ड, इलेक्ट्रिक ब्लू, फिअरी रेड, मूनलाइट सिल्वर और आइस कूल व्हाइट
रेनॉ ट्राइबर की खासियत-
लाइफ मोड- 5 सीटर, पीछे की तरफ 625 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा
ट्राइब मोड – 7 सीटर
सर्फ मोड – 4 सीटर
कैंप मोड – 2 सीटर.
इंटीरियर्स-
– सिल्वर एक्सेंट का डेशबोर्ड डिजाइन
-दूसरी और तीसरी पंक्ति में डबल एसी वेंट्स
– एलईडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
– पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन
– ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स और 2 साइड एयरबैग्स (फ्रंट सीट के लिए)
– सेंटर कंसोल में कोल्ड स्टोरेज की सुविधा
– फ्रंट साइड पैसेंजर सीट के सामने दो ग्लोव बॉक्स दिए गए हैं.
एक्सटीरियर-
– फ्रंट में एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप्स
– स्टाइलिश फ्लेक्स व्हील्स
– ईगल बैक स्प्लिट टेल लैंप्स
– एसयूवी स्किड प्लेट्स
– ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस
– लोडिंग कैरियर सुविधा के साथ रूफ रेल
इंजन क्षमता-
रेनॉ ट्राइबर में 999 सीसी का 1.0 लीटर 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 72पीएस का पावर औहर 96Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5 स्पीज मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद है. गाड़ी के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक लगे हैं.