Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Royal Enfield Sales: कम हुई रॉयल एनफील्ड की डिमांड, घट गई बिक्री

Royal Enfield Sales: कम हुई रॉयल एनफील्ड की डिमांड, घट गई बिक्री

नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield Sales) कंपनी ने दिसंबर 2023 की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार कंपनी ने साल 2022 के दिसंबर महीने की तुलना में 7% कम बिक्री दर्ज की। कंपनी ने दिसंबर 2023 में कुल 63,387 यूनिट बेचीं है, जिनमें विदेशों में भेजी गई बाइक भी शामिल हैं। […]

Royal Enfield Sales
inkhbar News
  • Last Updated: January 3, 2024 20:26:34 IST

नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield Sales) कंपनी ने दिसंबर 2023 की बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जिसके अनुसार कंपनी ने साल 2022 के दिसंबर महीने की तुलना में 7% कम बिक्री दर्ज की। कंपनी ने दिसंबर 2023 में कुल 63,387 यूनिट बेचीं है, जिनमें विदेशों में भेजी गई बाइक भी शामिल हैं। जबकि दिसंबर 2022 में कंपनी द्वारा 68,400 यूनिट्स बेची गईं थी।

रॉयल एनफील्ड की बिक्री में आई गिरावट

दरअसल, दिसंबर 2023 में विदेशों में 6,096 बाइक बेची गईं है जबकि दिसंबर 2022 में ये आंकड़ा 8,579 यूनिट तक पहुंचा था। इस लिहाज़ से देखा जाए तो कंपनी द्वारा दिसंबर 2023 में एक्सपोर्ट में 29% की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, अप्रैल से दिसंबर 2023 के बीच कंपनी की कुल बिक्री 6,85,059 यूनिट रही, जो पिछले साल के इसी समय से 11% ज्यादा बताई जा रही है। आंकड़ों के अनुसार, रॉयल एनफील्ड ने अप्रैल से दिसंबर 2023 के दौरान कुल 54,786 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया है, जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 26% ही पाया गया है।

अप्रैल से दिसंबर के बीच बढ़ा प्रतिशत

जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, रॉयल एनफील्ड ने दिसंबर 2023 में 350cc कैटेगरी में कुल 55,401 यूनिट्स बेची हैं। जबकि दिसंबर 2022 में 61,223 यूनिट्स की बिक्री की गई। यानी, सालाना आधार पर इस कैटेगरी में कंपनी की बिक्री 10% कम हुई है। हालांकि, अप्रैल से दिसंबर 2023 के बीच रॉयल एनफील्ड ने इस कैटेगरी में कुल 6,11,947 यूनिट्स बेचीं थी, जो सालाना आधार पर 13% की बढ़ोतरी बताई जा रही है क्योंकि अप्रैल से दिसंबर 2022 के बीच कुल 5,40,589 यूनिट्स बेची गई थीं।

नवंबर 2023 में लॉन्च हुई Himalayan 450

रॉयल एनफील्ड कंपनी की तरफ से नवंबर 2023 में हिमालयन 450 एडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च की गई थी। जिसे 3 ट्रिम लेवल- बेस, पास और समिट में लाया गया। नए साल के मौके पर इसकी कीमत में भारी बढ़त की गई है। अब नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन की कीमत 16,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है। जो कि अब 2.85 लाख रुपये से 2.98 लाख रुपये तक पहुंच गई है।

ये भी पढ़ें- रॉयल एनफील्ड कंपनी ने नए साल में बढ़ा दी मोटरसाइकिल की कीमत