Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • जल्द आने वाली है Royal Enfield की सबसे सस्ती बाइक, दाम सुनकर रह जाएंगे हैरान

जल्द आने वाली है Royal Enfield की सबसे सस्ती बाइक, दाम सुनकर रह जाएंगे हैरान

नई दिल्ली, अपनी बुलेट के लिए पहचान बनाने वाली रॉयल एनफील्ड अब मार्केट में अपनी आज तक की सबसे सस्ती बाइक लेकर आने वाली है. खबरें तो ये भी हैं कि ये देश की सबसे आरई मोटरसाइकिल हो सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत लगभग 1.3 लाख रुपये से […]

Royal Enfield's cheapest bike is coming soon
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2022 21:27:27 IST

नई दिल्ली, अपनी बुलेट के लिए पहचान बनाने वाली रॉयल एनफील्ड अब मार्केट में अपनी आज तक की सबसे सस्ती बाइक लेकर आने वाली है. खबरें तो ये भी हैं कि ये देश की सबसे आरई मोटरसाइकिल हो सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत लगभग 1.3 लाख रुपये से 1.4 लाख रुपये के बीच होगी.

इतनी होगी कीमत

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 पिछले कुछ समय से चर्चा में बनी हुई है. इस बाइक को कई दिनों से समय-समय पर स्पाई तस्वीरों के जरिए दिखाया जा रहा है. कंपनी इस मोटरसाइकिल को लाने के लिए अपने ट्रायल कर रही है. जहां भारतीय सड़कों पर लंबे समय से इसकी टेस्टिंग की जा रही है. टेस्टिंग शुरू होने के बाद से ही भारतीय सड़कों पर इसे कई बार देखा जा चुका है. ऐसे में तो ये लग रहा है कि ये बाइक जल्द ही मार्केट में आ सकती है. इस बाइक की अनुमनत कीमत 1.3 लाख रुपये से 1.4 लाख रुपये बताई जा रही है. हंटर रॉयल एनफील्ड बुलेट से करीब 10,000 रुपये सस्ती होने वाली है. बाइक के मॉडल लाइनअप को दो वेरिएंट में पेश किया जा सकता है.

कब होगी लॉन्च?

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को इस महीने के अंत तक या फिर अगस्त तक लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि अब तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. इस बाइक के इंजन की बात करें तो नई रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने वाला है. बता दें, यही इंजन आपको Royal Enfield Meteor में मिलता है. इतना ही नहीं आपको इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी मिल सकता है. जो 20.2bhp पावर और 27Nm टार्क जनरेट करने में सक्षम है.

मिलेंगे ये फीचर्स भी

हालांकि इसमें कई बड़े बदलाव भी किये जा सकते हैं. कंपनी इस बाइक में स्पोर्टियर एग्जॉस्ट नोट देने के लिए इंजन को रीट्यून कर सकती है. रॉयल एनफील्ड हंटर 350 एक कॉम्पैक्ट बाइक होने वाली है जो सर्कुलर हेडलैंप के साथ रेट्रो लुक देगी. इस बाइक में आपको स्टब्बी एग्जॉस्ट भी मिलेगा. ब्रेकिंग सिस्टम भी कमाल का होगा जिसमें आगे और पीछे डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे. इसमें डुअल चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) भी मिलने वाला है. इसमें पारंपरिक टेलिस्कोपिक फोर्क्स अपफ्रंट और ड्यूल रियर शॉक एब्जॉर्बर फीचर्स भी मिल सकते हैं. आगामी रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के डिजाइन एलिमेंट और फीचर्स कुछ-कुछ Meteor से मिलते नज़र आ रहे हैं.

 

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया