Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • इस इलेक्ट्रिक बाइक को देख आ जाएगा आपका दिल, दौड़ेगी 307KM

इस इलेक्ट्रिक बाइक को देख आ जाएगा आपका दिल, दौड़ेगी 307KM

नई दिल्ली: टू-व्हीलर्स का प्रोडक्शन करने वाली कंपनी अल्ट्रावियोलेट (Ultraviolette) जल्द ही देश में एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है. इस जबरदस्त इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का नाम है Ultraviolette F77 (अल्ट्रावियोलेट F77) . अब आपको बता दें कि इसकी बुकिंग भी कुछ समय बाद शुरू होने वाली है. इसी सिलसिले में कंपनी ने अपनी […]

Seeing this electric bike, your heart will be shocked, 307KM will run
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2022 15:36:48 IST

नई दिल्ली: टू-व्हीलर्स का प्रोडक्शन करने वाली कंपनी अल्ट्रावियोलेट (Ultraviolette) जल्द ही देश में एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है. इस जबरदस्त इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का नाम है Ultraviolette F77 (अल्ट्रावियोलेट F77) . अब आपको बता दें कि इसकी बुकिंग भी कुछ समय बाद शुरू होने वाली है. इसी सिलसिले में कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक बाइक के आगाज़ से ठीक पहले इसकी खासियतों और पावर रेंज का खुलासा किया है.

इस बाइक की खासियतें जानकर शर्तिया तौर पर आप हैरान रह जाएंगे। दरअसल, कंपनी का दावा है कि आने वाली F77 इलेक्ट्रिक बाइक एक बार फुल चार्ज पर आपको 307 किमी की शानदार रेंज देगी। इस बाइक की प्री-बुकिंग इसी महीने से शुरू हो रही है. जी हां, 23 अक्टूबर, 2022 से इस बाइक की प्री-बुकिंग शुरू हो रही है. वहीं आप सोच रहे होंगे कि ये लॉन्च कब होगी तो आपको बता दें कि ये इलेक्ट्रिक बाइक 24 नवंबर को लॉन्च की जाएगी।

किन शहरों में होगी लॉन्च?

जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक को स्टेप बाय स्टेप सभी शहरों में लाया जाएगा। अब इससे साफ़ है कि कंपनी बेंगलुरु बेस्ड है तो इसी शहर में सबसे पहले इस बाइक को पेश किया जाएगा। इस बाइक में आपको जबर्दस्त टॉप स्पीड एंड रेंज मिलेगी। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक को हर तरह के अलग-अलग रोड कंडिशन पर टेस्ट किया है. इस बाइक को अब तक ग्लोबल लेवल पर 70 हजार से ज्यादा प्री-बुकिंग मिल चुकी है.

खासियत भी जान लीजिये!!

 

• तीन वेरिएंट्स-
एयरस्ट्राइक,
शैडो,
लेजर,

• डुअल-चैनल ABS,
• एडजस्टेबल सस्पेंशन,
• मल्टीपल ड्राइव मोड्स,
• रीजेनरेटिव ब्रेकिंग
• टीएफटी स्क्रीन
• पोर्टेबल फास्ट चार्जर,
• स्टैंडर्ड चार्जर,
• व्हील कैप,
• होम चार्जिंग पॉड,
• क्रैश गार्ड,
• पैनियर,
• एक वाइजर

 

प्री-बुकिंग कीमत

वैसे तो इस दिल चुराने वाली बाइक को आप महज 10,000 की बुकिंग राशि में प्री-बुक कर सकते हैं. कीमत की बात करें तो इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 3 लाख रुपये से शुरू होती है.

 

 

यह भी पढ़ें