Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Skoda ने अपनी इस गाड़ी को किया महँगा, जानिए नई लिस्ट

Skoda ने अपनी इस गाड़ी को किया महँगा, जानिए नई लिस्ट

Skoda Slavia : स्कोडा (Skoda) ने अपनी स्लाविया मिड-साइज सेडान (Slavia Mid-Size Sedan) की कीमतों में इजाफा कर दिया है. बता दें, कीमतें वेरिएंट के आधार पर 40,000 रुपये तक बढ़ाई गई हैं.   संबंधित खबरें iPhone 16, iPhone 15, MacBook, iPad और Apple Watch पर बंपर डिस्काउंट, यहां चेक करें बेहतरीन डील्स कल से […]

Skoda Slavia
inkhbar News
  • Last Updated: November 10, 2022 20:03:46 IST

Skoda Slavia : स्कोडा (Skoda) ने अपनी स्लाविया मिड-साइज सेडान (Slavia Mid-Size Sedan) की कीमतों में इजाफा कर दिया है. बता दें, कीमतें वेरिएंट के आधार पर 40,000 रुपये तक बढ़ाई गई हैं.

 

फरवरी में हुई थी लॉन्च

स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) इस साल फरवरी माह में लॉन्च हुई थी जिसके बाद इस गाड़ी में यह दूसरी मर्तबा इजाफा किया गया है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद गाड़ी की शुरुआती कीमत तकरीबन 12.69 लाख रुपये हो गई है, जो इसके टॉप एन्ड वेरिएंट के लिए 18.39 लाख रुपये तक जाती है. पहले इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की कीमत 11.29 लाख रुपये थी.जानकारी के लिए बता दें Skoda ने हाल ही में अपनी कुशाक मिड-साइज एसयूवी (Kushak Mid-Size SUV) की कीमतों में इजाफा किया था. यह इजाफा 60,000 रुपये तक किया गया था.

Skoda Slavia

Skoda Slavia

स्लाविया मिड-साइज सेडान की कीमतों की लिस्ट (skoda slavia price india)

 

• Active MT – 10.99 लाख रुपये से बढ़कर 11.29 लाख रुपये

• Ambition MT- 12.69 लाख रुपये से बढ़कर 12.99 लाख रुपये

• Ambition AT- 13.89 लाख रुपये से बढ़कर 14.29 लाख रुपये

• Style NSR MT- 13.99 लाख रुपये से बढ़कर 14.19 लाख रुपये

• Style MT- 14.39 लाख रुपये से बढ़कर 14.69 लाख रुपये

• Style AT- 15.79 लाख रुपये से बढ़कर 15.89 लाख रुपये

• Style 1.5 MT- 16.79 लाख रुपये से बढ़कर 16.99 लाख रुपये

• Style 1.5 DSG- 18.39 लाख रुपये (इसके दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है)

 

स्कोडा स्लाविया का इंजन

स्कोडा स्लाविया (Skoda Slavia) दो इंजन ऑप्शन में आती है. पहला 1.0-लीटर TSI इंजन है जो 113 bhp पावर के साथ 178 Nm टॉर्क आउटपुट करता है. इस इंजन में आपको 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर AT का ऑप्शन भी मिल जाता है.

गाड़ी का दूसरा 1.5-लीटर TSI इंजन है, जो 148 bhp की पावर और 250 Nm पीक टॉर्क डिलीवर करता है. इसमें आपको 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 7-स्पीड DSG का ऑप्शन मिल जाता है.

 

 

यह भी पढ़ें