Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • 7.6 लाख वाली इस SUV में मिल रहा है सनरूफ, जानिए अन्य खासियत

7.6 लाख वाली इस SUV में मिल रहा है सनरूफ, जानिए अन्य खासियत

Tata Nexon Price: Tata Motors के लिए Nexon बेहद कामयाब प्रोडक्ट रही है. Tata Nexon कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है. बीते महीने अक्टूबर 2022 के दौरान भी ये गाड़ी टॉप सेलिंग लिस्ट में कायम रही है. बीते महीने इसकी कुल 13,767 यूनिट की बिक्री हुई है. अक्टूबर से पहले के दो महीने […]

7.6 लाख वाली इस SUV में मिल रहा है सनरूफ, जानिए अन्य खासियतें
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2022 19:33:19 IST

Tata Nexon Price: Tata Motors के लिए Nexon बेहद कामयाब प्रोडक्ट रही है. Tata Nexon कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है. बीते महीने अक्टूबर 2022 के दौरान भी ये गाड़ी टॉप सेलिंग लिस्ट में कायम रही है. बीते महीने इसकी कुल 13,767 यूनिट की बिक्री हुई है. अक्टूबर से पहले के दो महीने यानी अगस्त व सितम्बर में टॉप सेलिंग कार Maruti Brezza थी. इसके बाद अक्टूबर में Nexon ने वापसी की और फिर से सेलिंग लिस्ट में टॉप 1 बन गई.

 

Tata Nexon (टाटा नेक्सन) की शुरुआती कीमत 7.60 लाख रुपये है जो इसके टॉप एन्ड वेरिएंट के लिए 14.08 लाख रुपये तक जाती है. आपको बता दें, ये कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली हैं. टाटा नेक्सन एक 5 सीटर SUV है. Nexon का मुकाबला टोयोटा अर्बन क्रूजर, किया सोनेट, महिन्द्रा एक्सयूवी300, मारुति ब्रेजा और हुंडई वेन्यू (Toyota Urban Cruiser, Kia Sonet, Mahindra XUV300, Maruti Brezza and Hyundai Venue) जैसी गाड़ियों से है.

 

इंजन स्पसेफिकेशन (Engine Specification)

 

Tata Nexon (टाटा नेक्सन) में आपको दोनों इंजन ऑप्शन, पेट्रोल और डीजल मिलते हैं. इसमें आपको 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके इंजन का मैक्सिमम आउटपुट 110PS पावर और 170 Nm टॉर्क तक है. इसके अलावा इसमें आपको 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन मिलता है, जो 110PS पावर and 260Nm टॉर्क डिलीवर करता है.

इसके अलावा Tata Nexon (टाटा नेक्सन) में आपको 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया जाता है. माइलेज की बात करें तो डीजल पर 21.5 किलोमीटर जबकि पेट्रोल पर ये गाड़ी आपको 17.2 किलोमीटर तक का माइलेज ऑफर करती है. जानकारी के लिए बता दें, Nexon का Electric वर्जन भी आता है. टाटा नेक्सन ईवी (Tata Nexon EV) देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV है.

 

 

फीचर्स

7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले,
रेन-सेंसिंग वाइपर,
ऑटो एसी,
रियर एसी वेंट्स,
क्रूज कंट्रोल,
सनरूफ,
डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,
ड्यूल फ्रंट एयरबैग स्टैंडर्ड
रियर पार्किंग सेंसर,
EBD के साथ ABS ,
इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP),
ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर

 

 

यह भी पढ़ें