Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Suzuki: सुजुकी की नई स्पोर्ट्स बाइक हुई लॉन्च, जानिएं क्या है कीमत और फीचर्स

Suzuki: सुजुकी की नई स्पोर्ट्स बाइक हुई लॉन्च, जानिएं क्या है कीमत और फीचर्स

नई दिल्ली: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने सोमवार को देश में 2022 Katana स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस मॉडल को भारतीय बाजार में 13.61 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। यह मोटरसाइकिल सीबीयू (कंप्लीट बिल्ट यूनिट) के तौर पर लॉन्च की जा रही है। बता दें, […]

suzuki katana
inkhbar News
  • Last Updated: July 4, 2022 18:07:54 IST

नई दिल्ली: सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) ने सोमवार को देश में 2022 Katana स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस मॉडल को भारतीय बाजार में 13.61 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। यह मोटरसाइकिल सीबीयू (कंप्लीट बिल्ट यूनिट) के तौर पर लॉन्च की जा रही है। बता दें, इस मोटरसाइकिल का नाम जापानी शब्द कटाना से लिया गया है और इसका मतलब तलवार होता है।

क्या है फीचर्स

999-cm3 पावरट्रेन वाली नई 2022 Katana बाइक में Suzuki का इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (SIRS) है, जो कई तरह के एडवांस इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम के साथ मिलता है। बता दें, इसका इंजन 148bhp का पावर और 106Nm का टार्क जनरेट करता है। इसके साथ ही इंटेलिजेंट राइड सिस्टम (SIRS) ड्राइव मोड सिलेक्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल, लो RPM और राइड-बाय-वायर इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल सिस्टम असिस्ट सहित कई तरह के एडवांस इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल सिस्टम के साथ मिलता है। इसका ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम 5 मोड सेटिंग्स (+ ऑफ) के साथ मिलता है। इसका नया ड्राइव मोड सिलेक्टर (SDMS) आपको तीन अलग-अलग मोड के बीच ऑप्शन देता है।

EICMA ऑटो शो में हुई थी पेश

इस मोटरबाइक की लॉन्चिंग पर कंपनी ने बताया कि पिछले ऑटो एक्सपो में इस बाइक को पेश किए जाने के बाद से मोटरसाइकिल को लेकर लोगों में काफी उत्साह है और इसके बारे में लोगों नेकाफी पूछताछ की है। कंपनी ने मोटरसाइकिल के लेटेस्ट 2022 मॉडल को पिछले साल मिलान में EICMA ऑटो शो में भी पेश किया गया था।

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?