Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Tata Hexa 2019 launch: नए अवतार में लॉन्च हुई टाटा हेक्सा, जानिए इस SUV कार के नए फीचर्स

Tata Hexa 2019 launch: नए अवतार में लॉन्च हुई टाटा हेक्सा, जानिए इस SUV कार के नए फीचर्स

Tata Hexa 2019 launch: टाटा मोटर्स अपनी एसयूवी कार टाटा हेक्सा को नए अवतार में लेकर आई है. नई टाटा हेक्सा अब ड्यूअल टोन रूफ ऑप्शन में उपलब्ध है. जानिए कंपनी ने इस कार में और क्या बदलाव किए हैं.

tata hexa 2019 launched in india
inkhbar News
  • Last Updated: February 28, 2019 20:51:40 IST

नई दिल्ली. भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने दो साल पहले लॉन्च किए एसयूवी मॉडल TATA Hexa का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है. नई Tata Hexa 2019 ड्यूअल टोन रूफ ऑप्शन मिलेगा. हालांकि मैकेनिकली इस गाड़ी में कोई बदलाव नहीं किया है. कंपनी 7 सीटर टाटा हेक्सा के एक्सटीरियर को नए रूप में लेकर आई है. इसमें नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया है. टाटा मोटर्स ने हेक्सा के XT,XTA और XT 4*4 वैरिएंट की कीमत 20 रुपए तक बढ़ाई है. हालांकि टाटा हेक्सा के XE,XM, XM+ और XMA मॉडल की कीमत में कोई परिवर्तन नहीं किया है.

Tata Hexa के XT, XTA और XT 4*4 वेरिएंट में नया इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करेगा. कार में जेबीएस का 10 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम भी लगा है. इसके अलावा टाटा हेक्सा के ये तीनों वैरिएंट्स ड्यूअल टोन रूफ ऑप्शन में उपलब्ध हैं, जिसमें मेन कलर के साथ रूफ पर ग्रे अथवा ब्लैक कलर मिलेगा.

वहीं दूसरी ओर मैकेनिकली टाटा हेक्सा में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई टाटा हेक्सा में पहले की तरह ही वैरिकोर डीजल इंजन लगा है जिसमें 154 bhp पावर और 400 Nm टॉर्क पैदा करने की क्षमता है. बेस वैरिएंट में 5-स्पीड मैन्यूअल, जबकि टॉप वैरिएंट में 6 स्पीड मैन्यूअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन उपलब्ध है. टाटा हेक्सा के बेस मॉडल की शुरुआत कीमत 12 लाख 99 हजार रुपए है.

Yamaha MT-09 2019 Launch: भारत में लॉन्च हुआ यामाहा की स्पीड बाइक MT-09 का नया मॉडल, जानिए क्या है कीमत और खासियत

Maruti Suzuki IMDS Technology: मारुती सुजुकी की सभी कारें रिकवरेबल और रीसाइकिलेबल होंगी, कंपनी ने अपनाई आईएमडीएस तकनीक

Tags