Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Tata Nexon Facelift: लोगों को खुब लुभा रही है ये शानदार एसयूवी, जानें इसके फीचर्स

Tata Nexon Facelift: लोगों को खुब लुभा रही है ये शानदार एसयूवी, जानें इसके फीचर्स

नई दिल्ली: नई टाटा नेक्सन के नए वर्जन( Tata Nexon Facelift) ने भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार होने का खिताब हासिल कर लिया है। दिसंबर में नेक्सन की 15,284 यूनिट्स की बेहतरीन बिक्री हुई है। जिसका मतलब है कि संख्या के मामले में इसने देश में बिक्री के लिए मौजूद हर कार को […]

Tata Nexon Facelift
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2024 15:56:45 IST

नई दिल्ली: नई टाटा नेक्सन के नए वर्जन( Tata Nexon Facelift) ने भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार होने का खिताब हासिल कर लिया है। दिसंबर में नेक्सन की 15,284 यूनिट्स की बेहतरीन बिक्री हुई है। जिसका मतलब है कि संख्या के मामले में इसने देश में बिक्री के लिए मौजूद हर कार को पीछे छोड़ दिया है। वहीं नवंबर 2022 की तुलना में बढ़ोतरी के साथ नई नेक्सन की पिछले साल नवंबर में भी 14,916 यूनिट की बिक्री हुई थी। नेक्सन के नए मॉडल के लॉन्च के साथ ही इसकी बिक्री भी शानदार हुई थी और इसमें इलेक्ट्रिक वर्जन भी शामिल है।

फीचर्स

बता दें कि कुछ दिनों पहले हाल लॉन्च की गई नई नेक्सन( Tata Nexon Facelift) एक नए लुक के साथ आती है जो अन्य टाटा कारों के लिए भी एक नया डिजाइन थीम है। जिसका ईवी वर्जन भी बहुत ज्यादा अलग दिखता है। वहीं नई नेक्सन कई एक्सट्रा फीचर्स के साथ आती है और इसमें एक बड़ा डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक बड़ी टचस्क्रीन और 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार तकनीक, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एक एयर प्यूरीफायर, एक वॉयस-असिस्टेड सनरूफ और बहुत कुछ प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं और इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग भी दिए गए हैं।

 

कीमत और पावरट्रेन

जानकारी दे दें कि अपडेटेड नेक्सन ईवी में अब बड़ी टचस्क्रीन के साथ-साथ नई बैटरी और रेंज भी बेहतर है। वहीं स्टैंडर्ड आईसीई नेक्सन 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल के साथ आता है, जबकि हाल ही में अपडेट किए गए मॉडल में, एएमटी/मैनुअल गियरबॉक्स के साथ रेंज में एक नया डीसीटी गियरबॉक्स जोड़ा गया है। बता दें कि आईसीई नेक्सन की एक्स शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये से शुरू होती है और 15.5 लाख रुपये तक जाती है, जबकि EV वर्जन की कीमत 14.7 लाख रुपये से 19.9 लाख रुपये के बीच है और नेक्सन की बढ़ती बिक्री और ग्राहकों के अब एसयूवी की ओर तेजी से शिफ्ट होने की प्रवृत्ति और इसकी आकर्षक कीमत इसकी बिक्री को दर्शाती है।

यह भी पढ़े: