Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • भारत में नहीं है इससे सस्ती बाइक कोई! जानिए इसके दाम और जबरदस्त फीचर्स

भारत में नहीं है इससे सस्ती बाइक कोई! जानिए इसके दाम और जबरदस्त फीचर्स

नई दिल्ली: भारतीय बाइक्स में डिस्क ब्रेक काफी पहले से ऑफर किए जा रहे हैं, इन्हें बाइक्स में लगाने का मकसद सेफ्टी को बढ़ाना था. हालांकि कम cc वाली मोटरसाइकिल्स में इनका कोई भी इस्तेमाल नहीं है क्योंकि उनकी मैक्सिमम स्पीड को ड्रम ब्रेक से भी कंट्रोल किया जा सकता है, लेकिन Bajaj ने अपनी […]

Bajaj
inkhbar News
  • Last Updated: July 23, 2022 16:19:29 IST

नई दिल्ली: भारतीय बाइक्स में डिस्क ब्रेक काफी पहले से ऑफर किए जा रहे हैं, इन्हें बाइक्स में लगाने का मकसद सेफ्टी को बढ़ाना था. हालांकि कम cc वाली मोटरसाइकिल्स में इनका कोई भी इस्तेमाल नहीं है क्योंकि उनकी मैक्सिमम स्पीड को ड्रम ब्रेक से भी कंट्रोल किया जा सकता है, लेकिन Bajaj ने अपनी एंट्री लेवल बाइक में भी ये फीचर ऑफर कर दिया है जिससे बाइक चलाने वाले की सेफ्टी नेक्स्ट लेवल पर पहुंच जाती है. इसी के तहत आज हम आपको बजाज की सबसे सस्ती बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको डिस्क ब्रेक ऑफर किया जा रहा है.

कौन सी है ये बाइक

जिस बाइक की हम बात कर रहे हैं वो Bajaj Platina 110 है, ये काफी पॉपुलर बाइक है. ये Electronic Injection टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे इसकामाइलेज आम बाइक्स की तुलना में थोड़ा बढ़ जाता है. बाइक में कंपनी ने 115.45 cc का इंजन भी लगाया है. ये इंजन 7000 rpm पर 6.33 kW की मैक्सिमम पावर और 5000 rpm पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें आपको 5 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है. ये बाइक 90 kmph की टॉप स्पीड पर आसानी से पहुंच सकती है.

इस बाइक में ग्राहकों को 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया जाता है. बताते चलें कि बाइक के फ्रंट में आपको हाइड्रॉलिक, टेलिस्कोपिक फोर्क भी मिलते हैं तो वहीं पर आपको SOS nitrox canister मिलते हैं. ब्रेक्स की बात करें तो फ्रंट में 130 mm ड्रम और 240 mm डिस्क ब्रेक मिलते हैं वहीं रियर में आपको 110 mm ड्रम ब्रेक मिलते हैं. कीमत की बात करें तो ग्राहक इसे 69,216 रुपये की (एक्स-शोरूम) कीमत पर खरीदा सकते है. डिजाइन और खासियतों के मामले में भी इस बाइक का कोई भी जवाब नहीं है. सेगमेंट में ये सबसे सस्ती डिस्क ब्रेक वाली बाइक है ऐसे में ग्राहकों के बीच इसकी अच्छी डिमांड है और ऐसे में आप भी इसे खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?