Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Kartik Aaryan के दिलों पर राज करती हैं ये लग्जरी गाड़ियां,कीमत करोड़ों में

Kartik Aaryan के दिलों पर राज करती हैं ये लग्जरी गाड़ियां,कीमत करोड़ों में

Kartik Aaryan Car Collection: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) आज 32 साल के हो गए हैं. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की आखिरी फिल्म भूल भुलैया 2 थी जो सुपरहिट साबित हुई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टिंग के अलावा भी इस मशहूर कलाकार को एक चीज में खासा दिलचस्पी है. जी हां, […]

Kartik Aaryan Car Collection
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2022 20:06:35 IST

Kartik Aaryan Car Collection: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) आज 32 साल के हो गए हैं. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की आखिरी फिल्म भूल भुलैया 2 थी जो सुपरहिट साबित हुई थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टिंग के अलावा भी इस मशहूर कलाकार को एक चीज में खासा दिलचस्पी है. जी हां, हम बात कर रहे हैं उनकी लग्जरी गाड़ियों के कलेक्शन की. बता दें, इन गाड़ियों की कीमत करोड़ों में है. आइये आपको इस खबर में दिल अजीज अदाकार कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की बेशकीमती गाड़ियों के कलेक्शन के बारे में बताते हैं:

 

1. McLaren GT

 

कार्तिक आर्यन को भूषण कुमार ने बीते कुछ समय में एक बेशकीमती गाड़ी गिफ्ट की थी. यह गिफ्ट भूषण कुमार ने कार्तिक को उनकी सुपरहिट फिल्म भूल भुलैया 2 की कमयाबी के तौर पर दिया था. इस गाड़ी का नाम है McLaren GT जिसकी कीमत करीब 4.75 करोड़ रुपये होगी।

 

2. Lamborghini Urus Capsule

 

कार्तिक के पास एक Lamborghini Urus Capsule नाम की गाड़ी भी है. McLaren GT के बाद यह उनकी सबसे महँगी गाड़ी है. यह गाड़ी ब्लैक कलर की है. बता दें यह एक SUV है जिसमें 5 लोगों के बैठने की जगह है. इसकी कीमत भी 4.5 करोड़ रुपये के आस-पास है.

 

3. Porsche 718 Boxster

 

कार्तिक की गाड़ियों की कलेक्शन में पोर्श 718 बॉक्सस्टर भी शुमार है. यह गाड़ी रेड कलर की है जो देखने में एकदम शानदार लगती है. यह Porsche 718 Boxster करीब 1.54 करोड़ में आती है.

 

 

4. BMW 5 Series 520d

कार्तिक के पास एक BMW 5 सीरीज 520d सेडान गाड़ी भी है. उनकी यह कार भी ब्लैक कलर की है. कार्तिक के पास Lamborghini Urus Capsule भी ब्लैक कलर की ही है. इस गाड़ी की कीमत की बात करें तो यह करीब 80.50 लाख रुपये की गाड़ी है.

 

 

5. Mini Cooper S

कार्तिक की लागरी गाड़ियों की लिस्ट में एक Mini Cooper S कन्वर्टिबल कार भी शुमार है. इस गाड़ी का कलर ग्रीन कलर है. Mini Cooper S की कीमत की बात करें तो यह गाड़ी करीबन 51 लाख रुपये में आती है.

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना