Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Tata की इन तीन गाड़ियों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा हुई बिक्री

Tata की इन तीन गाड़ियों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा हुई बिक्री

नई दिल्ली: पिछले महीने सितंबर के दौरान टॉप 10 सबसे ज्यादा बिक्री वाली गाड़ियों की लिस्ट में Maruti Suzuki के कुल 6 वेरिएंट शामिल है. इसी कड़ी में दो मॉडल Tata Motors के भी है. यानी कि देखा जाए तो मारुति सुजुकी के बाद टाटा मोटर्स ने भारतीय कार बाजार में शानदार पकड़ बरक़रार रखी […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 10, 2022 16:03:35 IST

नई दिल्ली: पिछले महीने सितंबर के दौरान टॉप 10 सबसे ज्यादा बिक्री वाली गाड़ियों की लिस्ट में Maruti Suzuki के कुल 6 वेरिएंट शामिल है. इसी कड़ी में दो मॉडल Tata Motors के भी है. यानी कि देखा जाए तो मारुति सुजुकी के बाद टाटा मोटर्स ने भारतीय कार बाजार में शानदार पकड़ बरक़रार रखी है.

यदि बीते महीने में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री की बात करें तो टाटा की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियां ये है:

• Tata Nexon,
• Tata Punch
• Tata Tiago

Tata Nexon

 

बीते महीने सबसे ज्यादा बिक्री होने वाली गाडियों में से पहले नंबर पर नेक्सन एसयूवी रही है. मुकाबले के तौर पर टाटा नेक्सन सीधा मारुति सुजुकी ब्रेजा, किआ सॉनेट, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 को टक्कर देती है. बिक्री की बात करें तो बीते महीने टाटा ने इसकी 14,518 यूनिट्स की बिक्री की थी. जानकारी के लिए बता दें कि Tata Nexon पेट्रोल, डीजल व EV वेरिएंट में बिक्री के लिए आती है. वहीं हाल ही में टाटा का लॉन्च ईवी मॉडल देश में सबसे ज्यादा बिक्री देने वाली इलेक्ट्रिक कार है.

 

Tata Punch

पिछले महीने की बात करें तो दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी टाटा पंच रही है. सितंबर महीने में टाटा पंच की 12,251 इकाइयों की बिक्री हुई है. ये गाड़ी इसी साल बाजार में पेश की गई है जिसके चलते इसके साल-दर-साल वृद्धि के आंकड़े मौजूद नहीं है. जानकारी के लिए बता दें कि टाटा पंच लगातार कुछ महीनों से टॉप 10 की लिस्ट में बरक़रार रही है.

 

 

Tata Tiago

बीते सितंबर के महीने में तीसरे सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी टियागो हैचबैक रही है. इस गाड़ी की कुल 6,936 इकाइयां बेचीं गई है. वहीं बीते साल की मानें तो सितंबर 2021 टियागो की कुल 5,121 गाड़ियां बिकी थी. ऐसे में साल-दर-साल वृद्धि के आधार पर टाटा की इस गाड़ी में कुल 35 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है. इस वेरिएंट को पेट्रोल व CNG और इलेक्ट्रिक ट्रिम्स में बाजार में लाया गया है.

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश