Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • जबरदस्त दांव लगा रही ये कंपनी, जल्द ही पेश करेगी बेहतरीन फीचर्स वाली गाड़ी

जबरदस्त दांव लगा रही ये कंपनी, जल्द ही पेश करेगी बेहतरीन फीचर्स वाली गाड़ी

Nissan SUV: फोर्थ जनरेशन की Nissan X-Trail SUV (निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी) को बीते कुछ समय के दौरान देखा गया है. कंपनी की ये गाड़ी बाहर के कुछ देशों में बेचीं भी जा रही है. फ़िलहाल हमारे देश में लॉन्च होने को लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 17, 2022 16:02:46 IST

Nissan SUV: फोर्थ जनरेशन की Nissan X-Trail SUV (निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी) को बीते कुछ समय के दौरान देखा गया है. कंपनी की ये गाड़ी बाहर के कुछ देशों में बेचीं भी जा रही है. फ़िलहाल हमारे देश में लॉन्च होने को लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, कल यानी कि 18 अक्टूबर को कंपनी कोई जोरदार ऐलान करने वाली है.

 

ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि Nissan अपनी इस शानदार SUV को देश में अनवील कर सकती है. ये SUV फीचर्स के मामले में काफी जबरदस्त है. Nissan X-Trail SUV के बारे में हम आपको बता दें, ये SUV को पेट्रोल एंड हाइब्रिड पावरट्रेन दो ऑप्शन में पेश किया गया है. इसमें आपको 1.5L टर्बो पेट्रोल एंड सेकंड जनरेशन की ई-पावर सीरीज हाइब्रिड टेक के साथ एक और इंजन दिया गया है. बता देंम ये इंजन 1.5L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन है.

 

क्या कुछ मिलेगा खास?

इस गाड़ी में आपको 4WD (फोर-व्हील ड्राइव) के साथ FWD (फ्रंट-व्हील ड्राइव) सिस्टम की सहूलियत मिल जाती है. ट्रांसमिशन के मामले में ये गाड़ी CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश की गई है. इस गाड़ी में आपको तीन ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं:

• स्नो,
• मड,
• ग्रेवल

आपको बता दें, ये गाड़ी डिज़ाइन एंड लुक्स के मामले में भी काफी शानदार है. इसमें आपको ये खासियत देखने को मिल जाती है.

एलईडी डीआरएल,
एलईडी हेडलैंप,
सिग्नेचर एंगुलर ग्रिल,
फ्लेयर्ड रियर व्हील आर्च,
स्लिम रैपराउंड टेललैंप्स,
स्पोर्टी लुक

क्या होगी कीमत?

अगर देश में इस गाड़ी को पेश किया जाता है तो उम्मीद है कि इसकी कीमत 22.60 लाख रुपये के आस-पास तक जा सकती है. ये 5 और 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन में लायी जा सकती हैं. वहीं मुकाबले की बात करें तो ये गाड़ी एक्सयूवी700, एमजी हेक्टर और टाटा सफारी जैसी गाड़ियों को सीधा टक्कर देगी।

 

 

यह भी पढ़ें