Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • कातिलाना डिजाइन के साथ बेहद सस्ते में आ गई है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक्टिवा से भी किफायती

कातिलाना डिजाइन के साथ बेहद सस्ते में आ गई है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, एक्टिवा से भी किफायती

नई दिल्ली: देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में काफी तेजी दर्ज की गई है और अब तो बाजार में तमाम सस्ते व किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी आ गए हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए कोई ऐसा ही सस्ता और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाह रहे हैं, तो आज हम आपको होंडा एक्टिवा […]

e scooters
inkhbar News
  • Last Updated: July 11, 2022 16:54:38 IST

नई दिल्ली: देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में काफी तेजी दर्ज की गई है और अब तो बाजार में तमाम सस्ते व किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी आ गए हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने लिए कोई ऐसा ही सस्ता और किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना चाह रहे हैं, तो आज हम आपको होंडा एक्टिवा जिसकी कीमत करीब 72 हजार से शुरू है उससे भी सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारे में बताने वाले हैं. इतना ही नहीं कीमत के अलावा इसका डिजाइन भी बहुत अच्छा है.

Avon E Scoot (कीमत- ₹ 45,000 )

Avon E Scoot की इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 45,000 रुपये है, जो एक्स-शोरूम से शुरू होती है. इस स्कूटर में आपको 215 वॉट BLDC मोटर और 48 v/20ah बैटरी मिल जाती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का समय लगता है. साथ ही कंपनी दावा करती है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 65 किमी/फुल चार्ज की रेंज मिल सकती है.

Bounce Infinity E1 (कीमत- ₹ 45,099)

बाउंस इनफिनिटी E1 =दो वेरिएंट्स में आता है. इसके बिना बैटरी पैक वाले वेरिएंट की कीमत लगभग 45,099 रुपये है. साथ ही, बैटरी पैक वाले वेरिएंट की कीमत 68,999 रुपये से शुरू है. इसमें आपको 2kWh 48V बैटरी दी जाती है. इसके अलावा, इसमें आपको ड्रैग मोड, ईको मोड और पावर मोड जैसे तीन राइडिंग मिलते हैं. वहीं, Eco मोड में ये स्कूटर आपको 85km/फुल चार्ज तक की रेंज दे सकता है.

Hero Electric Flash (कीमत- ₹ 46,640 )

हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश की कीमत 46,640 रुपये से शुरू होती है, जो 59,640 रुपये तक जाती है. यह दो वेरिएंट- LX VRLA और Flash LX में आता है. साथ ही कंपनी दावा करती है कि हीरो इलेक्ट्रिक फ्लैश 85 किमी/फुल चार्ज की रेंज दे सकता है.

यह भी पढ़ें :

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?