Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • ये है सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 Scooters, देखिये लिस्ट

ये है सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 10 Scooters, देखिये लिस्ट

नई दिल्ली: जैसा कि हम सब जानते हैं देश में टू-व्हीलर्स की बिक्री में Honda का दबदबा है. बहरहाल, इस साल के अक्टूबर माह एक आंकड़ों की बात करें तो होंडा एक्टिवा (Honda Activa) स्कूटर की देश में सबसे ज्यादा बिक्री हुई है. इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर TVS Jupiter और तीसरे […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 1, 2022 20:17:27 IST

नई दिल्ली: जैसा कि हम सब जानते हैं देश में टू-व्हीलर्स की बिक्री में Honda का दबदबा है. बहरहाल, इस साल के अक्टूबर माह एक आंकड़ों की बात करें तो होंडा एक्टिवा (Honda Activa) स्कूटर की देश में सबसे ज्यादा बिक्री हुई है. इसके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर TVS Jupiter और तीसरे नंबर पर Suzuki Access शुमार है. वहीं TVS Ntorq और Honda Dio क्रमशः चौथे और पांचवें नंबर पर काबिज़ है. तो आइये आपको अक्टूबर माह में हुई बिक्री के हवाले से बताते हैं कि कौन-सी टू-व्हीलर की कितनी इकाइयां बिकी हैं।

 

अक्टूबर 2022 में टॉप 10 बिकने वाले स्कूटर की लिस्ट

• Honda Activa (होंडा एक्टिवा) की 2,10,623 यूनिट बिकी। इसकी शुरुआती कीमत 73,086 रुपये एक्स-शोरूम है।

• TVS Jupiter (टीवीएस जुपिटर) की 77,042 यूनिट्स बिकीं। इसकी शुरुआती कीमत 68,571 रुपये एक्स-शोरूम है।

• Suzuki Access (सुजुकी एक्सेस) की 49,192 इकाइयां बिकीं। इसकी शुरुआती कीमत 77,600 रुपये एक्स-शोरूम है।

• TVS Ntorq (टीवीएस एनटॉर्क) की 31,049 यूनिट्स बिकीं। इसकी शुरुआती कीमत 77,106 रुपये एक्स-शोरूम है।

• Honda Dio (होंडा डियो) की 24,134 यूनिट बिकीं। इसकी शुरुआती कीमत 68,352 रुपये एक्स-शोरूम है।

• Hero Pleasure (हीरो प्लेजर) की 14,927 यूनिट्स बिकीं। इसकी शुरुआती कीमत 66,768 रुपये एक्स-शोरूम है।

• Hero Fates (Hero Fates) की 14,759 यूनिट्स बिकीं। इसकी शुरुआती कीमत 71,108 रुपये एक्स-शोरूम है।

• Suzuki Burgman (सुजुकी बर्गमैन) की 12,557 यूनिट्स बिकीं। इसकी शुरुआती कीमत 89,298 रुपये एक्स-शोरूम है।

• Yamaha Ray ZR (Yamaha RegR) की 11,683 यूनिट्स बिकीं। इसकी शुरुआती कीमत 89,330 रुपये एक्स-शोरूम है।

• Yamaha Fascino (यामाहा Fascino) की 10,501 यूनिट्स बिकीं। इसकी शुरुआती कीमत 76,100 रुपये एक्स-शोरूम है।

 

आपको बता दें, अगर आप इस टॉप 10 स्कूटर्स की लिस्ट को करीब से देखेंगे तो इसमें Honda, Suzuki, Hero, Yamaha और TVS के दो-दो मॉडल शुमार हैं। वहीं हर बार की तरह Honda Activa सबसे ज्यादा बिक्री करने वाली टू-व्हीलर के तौर पर कायम है.