Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • पूर्व कप्तान धोनी की सबसे पसंदीदा है Yamaha की ये बाइक, जानिए खासियत

पूर्व कप्तान धोनी की सबसे पसंदीदा है Yamaha की ये बाइक, जानिए खासियत

MS Dhoni Bike Collection: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Captain Mahendra Singh Dhoni) को बाइक्स से कितना प्यार है ये बात तो हम सब जानते हैं. उनके पर्सनल गैरेज में एक से बढ़कर एक गाड़ियां व बाइक शामिल है. लेकिन धोनी को अपनी एक बाइक से सबसे ज्यादा लगाव है, जिसकी […]

Yamaha RD350 LC
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2022 13:56:31 IST

MS Dhoni Bike Collection: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Captain Mahendra Singh Dhoni) को बाइक्स से कितना प्यार है ये बात तो हम सब जानते हैं. उनके पर्सनल गैरेज में एक से बढ़कर एक गाड़ियां व बाइक शामिल है. लेकिन धोनी को अपनी एक बाइक से सबसे ज्यादा लगाव है, जिसकी सवारी करते हुए भी Mahendra Singh Dhoni को कई बार देखा जा चुका है. ये बाइक है 1980 के दशक की Yamaha RD350LC. जी हां, ये बाइक उन्हें बेहद प्रिय है. इस बाइक के अलावा भी उनके पास कई मोडिफाइड बाइक है. इनख़बर के इस ऑटो सेगमेंट में आज हम आपको इसी बाइक की खासियत के बारे में बताने वाले हैं. आइये जानते हैं:

 

लुक है एकदम शानदार

Yamaha RD350 LC बाइक में आपको बेहद ही स्पोर्टी लुक देखने को मिल जाता है. इस बाइक में आपको स्पोर्टी सीट्स के साथ ट्रिपल साइड पैनल दिया गया है. इसके अलावा इसमें आपको क्रोम फिनिश और नए अलॉय व्हील भी दिए जाते हैं. धोनी की ये बाइक दिखने में बेहद हीआकर्षक और मस्कुलर लगती है. इसकी सीट कवर का डिजाइन भी देखने में काफी प्रीमियम है.

 

इंजन और फीचर्स?

अपडेटेड 347cc का पैरेलल-ट्विन,
लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है.
60 PS का पावर
मेटमैचेक्स एल्युमीनियम स्विंगआर्म,
एलएमसी सिलिकॉन रेडिएटर कूलेंट होज,
यूनी एयर फिल्टर,
मोटो टैसिनारी वीफोर्स4 रीड वॉल्व सिस्टम,
जेएल स्ट्रीट ट्विन एग्जॉस्ट,
ज़ीलट्रोनिक प्रोग्रामेबल सीडीआई,
एक लेक्ट्रॉन कार्बोरेटर,
एनजीके स्पार्क प्लग

 

क्या है इस बाइक की खासियत?

Yamaha RD350 LC के मॉडिफाइड वर्जन में आगे की तरफ में आपको USD फोर्क सस्पेंशन और बाइक के पिछले हिस्से में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर देखने को मिल जाता है. साथ ही, ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में डुअल डिस्क ब्रेक और रियर में डिस्क ब्रेक दिया गया है. बता दें, Yamaha अपनी इस बाइक को 1980 से 1983 के बीच ग्लोबल बाजार में सेल किया करती थी.

 

यह भी पढ़ें