Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • TVS Apache हुई लॉन्च, रफ़्तार में हवा से करती है बात, दाम है बस इतना!

TVS Apache हुई लॉन्च, रफ़्तार में हवा से करती है बात, दाम है बस इतना!

TVS Apache: TVS की पहचान देश में शानदार लुक और दामदार परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है. TVS लगातार अपनी तकनीक में भी बदलाव करती रहती है.इसके साथ ही बाइक्स के अपडेटड मॉडल भी पेश करती है. हाल ही में TVS ने बाजार में सबसे ज्यादा पसंदीदा बाइक TVS Apache 160 का न्यू वेरिएंट लॉन्च […]

TVS Apache
inkhbar News
  • Last Updated: September 16, 2022 15:43:24 IST

TVS Apache: TVS की पहचान देश में शानदार लुक और दामदार परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है. TVS लगातार अपनी तकनीक में भी बदलाव करती रहती है.इसके साथ ही बाइक्स के अपडेटड मॉडल भी पेश करती है. हाल ही में TVS ने बाजार में सबसे ज्यादा पसंदीदा बाइक TVS Apache 160 का न्यू वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. आपको बता दें कि इस बाइक की परफॉरमेंस को पहले से और भी बेहतर किया गया है.

 

TVS Apache फीचर्स

TVS Apache में आपको तीन मोड मिलते हैं, जो आपको अलग-अलग तरह की राइडिंग एक्सपीरिएंस देते है. इस बाइक में आपको Sports, Urban और Rain मोड मिल रहे है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको 12 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जा रहा है. आपकी राइडिंग इस बाइक के साथ स्मूथ रहे, इसके लिए भी बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक और हाइड्रॉलिक डैंपर्स दिए गए हैं, इस बाइक के रियर में आपको स्प्रिंग एड के साथ मोनोट्यूब इंवर्टेड गैस फिल्ड शॉक्स भी दिए गए है.

TVS Apache इंजन

 

अब बात TVS अपाचे की पावर करें तो इसमें आपको 159.7 cc का सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक इंजन मिल जाता है. ये Urban और Rain मोड में 8000 RPM पर 13.32 PS की अधिकतम पावर डिलीवर करता है. Sports मोड की बात करें तो यह 8750 RPM पर 16.04 PS की पावर डिलीवर करने में सक्षम है. इसका पीक टॉर्क स्पोर्ट्स मोड में सबसे ज्यादा है. इस बाइक में 7000 RPM पर पीक टॉर्क 13.85 न्यूटन मीटर का है.

TVS Apache Price

 

वहीं, इस बाइक में 5 स्पीड वाला गियरबॉक्स भी दिया गया है. अब बात करें इसकी कीमत की, तो इसके ड्रम वैरिएंट का दाम दिल्ली में 1,17,790 रुपये में आता है. वहीं दूसरी तरफ इसके डिस्क वैरिएंट की कीमत तकरीबन 1,21,290 रुपये तक जाती है. बता दें, ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं. सेफ्टी की बात करें तो इसमें सिंगल ABS फीचर भी मौजूद है.

 

यह भी पढ़ें :

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश