Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Upcoming Diesel SUV: ये कंपनियां डीजल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती हैं सात सीटों वाली चार एसयूवी

Upcoming Diesel SUV: ये कंपनियां डीजल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती हैं सात सीटों वाली चार एसयूवी

नई दिल्‍ली। इन दिनों एसयूवी कारें चलन में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चार वाहन निर्माताओं की तरफ से इस साल सात सीटों वाली चार एसयूवी को डीजल इंजन के साथ लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि यह एसयूवी कौन सी हैं। MG Gloster Facelift ऐसा माना जा रहा है कि MG […]

Upcoming Diesel SUV
inkhbar News
  • Last Updated: March 25, 2024 15:31:36 IST

नई दिल्‍ली। इन दिनों एसयूवी कारें चलन में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चार वाहन निर्माताओं की तरफ से इस साल सात सीटों वाली चार एसयूवी को डीजल इंजन के साथ लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि यह एसयूवी कौन सी हैं।

MG Gloster Facelift

ऐसा माना जा रहा है कि MG के फुल साइज एसयूवी ग्‍लॉस्‍टर का फेसलिफ्ट वर्जन भी जल्‍द ही भारत में पेश हो सकता है। कंपनी इस साल के मध्‍य में इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वेरिएंट को डीजल इंजन के साथ आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही मौजूदा वेरिएंट के मुकाबले नए वेरिएंट में कंपनी के द्वारा कई कॉस्‍मैटिक बदलाव किए जा सकते हैं।

Toyota Fortuner

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस सात सीटों वाली एसयूवी को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ लॉन्च कर सकती है। वहीं जानकारी के अनुसार, इस एसयूवी में जीडी सीरीज के डीजल इंजन के साथ 40 वोल्‍ट माइल्‍ड हाइब्रिड सिस्‍टम को दिया जा सकता है। जिसके एवरेज में तो बढ़ोतरी देखने को मिलेगी साथ ही इस एसयूवी से प्रदूषण में भी कमी होगी। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस तकनीक के साथ इस एसयूवी को इस साल भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।

Hyundai Alcazar Facelift

हुंडई की तरफ से Alcazar को सात सीटों के साथ ऑफर किया जाता है। वहीं जारी रिपोर्ट्स की मानें तो इस SUV का भी फेसलिफ्ट वर्जन भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। अल्‍काजार फेसलिफ्ट में भी हुंडई की हाल में लॉन्‍च हुई क्रेटा की तरह बदलाव किए जाएंगे। इसके साथ ही कई नए फीचर्स और बेहतर डीजल इंजन को भी फेसलिफ्ट वर्जन में जोड़ने की संभावना जताई जा रही है।

Kia Carnival

इसके अलावा किआ की तरफ से भी कार्निवल को जल्‍द ही भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, कंपनी की तरफ से इसमें भी डीजल इंजन ऑफर किया जा सकता है। इन सात सीटों वाली गाड़ी के पुराने वर्जन को कंपनी ने पिछले साल बंद कर दिया।