नई दिल्ली। इन दिनों एसयूवी कारें चलन में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चार वाहन निर्माताओं की तरफ से इस साल सात सीटों वाली चार एसयूवी को डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि यह एसयूवी कौन सी हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि MG के फुल साइज एसयूवी ग्लॉस्टर का फेसलिफ्ट वर्जन भी जल्द ही भारत में पेश हो सकता है। कंपनी इस साल के मध्य में इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वेरिएंट को डीजल इंजन के साथ आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर सकती है। इसके साथ ही मौजूदा वेरिएंट के मुकाबले नए वेरिएंट में कंपनी के द्वारा कई कॉस्मैटिक बदलाव किए जा सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस सात सीटों वाली एसयूवी को माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ लॉन्च कर सकती है। वहीं जानकारी के अनुसार, इस एसयूवी में जीडी सीरीज के डीजल इंजन के साथ 40 वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम को दिया जा सकता है। जिसके एवरेज में तो बढ़ोतरी देखने को मिलेगी साथ ही इस एसयूवी से प्रदूषण में भी कमी होगी। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस तकनीक के साथ इस एसयूवी को इस साल भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।
हुंडई की तरफ से Alcazar को सात सीटों के साथ ऑफर किया जाता है। वहीं जारी रिपोर्ट्स की मानें तो इस SUV का भी फेसलिफ्ट वर्जन भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। अल्काजार फेसलिफ्ट में भी हुंडई की हाल में लॉन्च हुई क्रेटा की तरह बदलाव किए जाएंगे। इसके साथ ही कई नए फीचर्स और बेहतर डीजल इंजन को भी फेसलिफ्ट वर्जन में जोड़ने की संभावना जताई जा रही है।
इसके अलावा किआ की तरफ से भी कार्निवल को जल्द ही भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। जानकारी के अनुसार, कंपनी की तरफ से इसमें भी डीजल इंजन ऑफर किया जा सकता है। इन सात सीटों वाली गाड़ी के पुराने वर्जन को कंपनी ने पिछले साल बंद कर दिया।