Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Upcoming New Hyundai Creta 2024: जानिए New Hyundai Creta 2024 में क्या है खास

Upcoming New Hyundai Creta 2024: जानिए New Hyundai Creta 2024 में क्या है खास

नई दिल्ली: हुंडई की नयी क्रेटा 16 जनवरी को(Upcoming New Hyundai Creta 2024) ऑफिशियली लॉन्च होने जा रही, इस नई क्रेटा एसयूवी की डिटेल्स का खुलासा कर दिया गया है। वहीं कंपनी इस अपडेटेड एसयूवी की बुकिंग पहले ही 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर शुरू कर चुकी है और इसकी डिलीवरी महीने के आखिर […]

Upcoming New Hyundai Creta 2024
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2024 20:49:35 IST

नई दिल्ली: हुंडई की नयी क्रेटा 16 जनवरी को(Upcoming New Hyundai Creta 2024) ऑफिशियली लॉन्च होने जा रही, इस नई क्रेटा एसयूवी की डिटेल्स का खुलासा कर दिया गया है। वहीं कंपनी इस अपडेटेड एसयूवी की बुकिंग पहले ही 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर शुरू कर चुकी है और इसकी डिलीवरी महीने के आखिर में शुरू की जा सकती है।बता दें कि नई क्रेटा में मौजूदा एसयूवी के मुकाबले कई कॉस्मेटिक अपडेट किये गए हैं। इसमें ADAS जैसे खास फीचर्स भी शामिल हैं। वहीं इसे सात वेरिएंट में पेश किया जाएगा, जो E, EX, S, SX Tech, S(O), SX और SX(O) होंगे।

2024 हुंडई क्रेटा डिजाइन

हुंडई के नई क्रेटा के फ्रंट को पूरी तरह से नया लुक दिया गया है। इसपर एक चौड़ी और चिकनी तीन लाइन वाली ग्रिल देखने को मिलती है। जो कि कंपनी के अन्य मॉडलों पर दी जाने वाली पैरामीट्रिक से काफी अलग है। इसमें किये गए खास बदलावों में प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स, H-शेप एलईडी डीआरएल हैं। जो कि ग्लोबल मार्केट में मौजूद नई सांता एफई की याद दिलाते हैं और साथ ही एक फ्रेश बम्पर डिज़ाइन और वर्टीकल फॉग लैंप भी शामिल हैं।

2024 हुंडई क्रेटा फीचर्स

टीजर के अनुसार, नई क्रेटा के इंटीरियर(Upcoming New Hyundai Creta 2024) में सबसे खास 10.25-इंच की ड्यूल स्क्रीन, डैश पर नए डिजाइन एलिमेंट्स और बनावट में बदलाव के साथ, उपहोल्स्ट्री में भी कई बदलाव देखने को मिल सकता है।

2024 हुंडई क्रेटा पावरट्रेन

बता दें कि नई क्रेटा में तीन इंजन ऑप्शन दिए हुए हैं, जिसमें मौजूदा 1.5-L पेट्रोल और डीजल और एक नया 1.5-L टर्बो पेट्रोल इंजन, जो नई-जेन वर्ना के द्वारा लिया गया है, जो बंद हो चुके 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड की जगह आएगा। अगर बात करें ट्रांसमिशन ऑप्शन के बारे में, तो नई क्रेटा में 6-स्पीड मैनुअल, iVT, 7-स्पीड DCT और 6-स्पीड ऑटोमैटिक देखने को मिल सकता है।

किनसे होगा मुकाबला

जानकारी दे दें कि लॉन्च होने के बाद नई क्रेटा का मुकाबला होंडा एलिवेट, किआ सेल्टॉस, फॉक्सवैगन तिगुआन, स्कोडा कुशॉक, एमजी एस्टर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी कारों होगा।

यह भी पढ़े: