Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • Used Cars: 2 लाख में मिल रही है ये शानदार गाड़ियां, जानिए कैसे खरीदें

Used Cars: 2 लाख में मिल रही है ये शानदार गाड़ियां, जानिए कैसे खरीदें

Used Cars under 2 lakh: आज के समय में काम-काज आदि के लिए ही सही, लोगों को एक गाड़ी की जरूरत बहुत खलती है. ऐसे में या तो लोग टू-व्हीलर्स की तरफ रुख कर लेते हैं या फिर पुरानी गाड़ी खरीदना ज्यादा मुनासिब समझते हैं.   संबंधित खबरें iPhone 16, iPhone 15, MacBook, iPad और […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: December 5, 2022 18:54:18 IST

Used Cars under 2 lakh: आज के समय में काम-काज आदि के लिए ही सही, लोगों को एक गाड़ी की जरूरत बहुत खलती है. ऐसे में या तो लोग टू-व्हीलर्स की तरफ रुख कर लेते हैं या फिर पुरानी गाड़ी खरीदना ज्यादा मुनासिब समझते हैं.

 

बहरहाल, इस खबर में हम इस बारे में बात नहीं करेंगे कि आपको पुरानी गाड़ी खरीदना चाहिए या नहीं। लकिन आपके बस बजट की दिक्क्त है तो आप जरूरी पुरानी गाड़ी खरीद सकते हैं इसमें कोई हर्ज़ नहीं है. बता दें, पुरानी कार खरीदना भी एक मुश्किल काम है. खरीदारों को कई तरह के विकल्प आजमाने पड़ते हैं. ऐसे में यह बेहद जरूरी है कि आप कार किसी विश्वसनीय वेबसाइट या व्यक्ति से ही सेकंड हैंड कार खरीदें।

 

अगर आप एक सस्ती सेकेंड हैंड कार की तलाश में हैं तो आज हम आपके लिए एक लिस्ट पेश करते हैं. इस लिस्ट में 2 लाख रुपये और उससे ज्यादा की बिक्री के लिए कुछ पुरानी कारों के बाजरे में बताया गया है. जानकारी के लिए बता दें, इन गाड़ियों को Mahindra First Choice की वेबसाइट (mhindrafirstchoice) पर देखा गया है.

 

1. Skoda fabia

2008 मॉडल की एक स्कोडा फैबिया (Skoda fabia ) गाड़ी के लिए आपसे 1.95 लाख की कीमत माँगी जा रही है. यह कार 81 हजार किमी का सफर तय कर चुकी है. गाड़ी एक पेट्रोल इंजन से लैस है. तस्वीरों के हिसाब से गाड़ी की कंडीशन भी काफी अच्छी दिख रही है.

2. Hyundai Santro Xing

Hyundai Santro Xing अपने समय की एक लोकप्रिय गाड़ी थी. 2008 मॉडल की यह गाड़ी 1.25 लाख रुपये में बेचीं जा रही है. पेट्रोल इंजन से लैस यह गाड़ी अब तक 67 हजार किमी का सफर तय कर चुकी है.\ यह काले रंग में है.

 

3. Honda Civic

इस लिस्ट में तीसरी कार होंडा सिविक है. यह भी 2008 का मॉडल की गाड़ी है और पेट्रोल इंजन के साथ आती है. गाड़ी 1.25 लाख किमी का सफर तय कर चुकी है. इसके लिए आपसे 1.99 लाख रुपये माँगे जा रहे हैं. इसकी ख़ासियत यह है कि यह गाड़ी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ लैस है.

 

(Disclaimer: यहां दी गई खबर सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखी गई है. हम किसी को भी पुरानी कार खरीदने का सुझाव नहीं देते हैं .)

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश